ब्याज की दर किस खाते में अधिक होती है?

ब्याज की दर किस खाते में अधिक होती है (Byaj Ki Dar Kis Khate Mein Adhik Hoti Hai) इसके बारे में बात करना अत्यंत आवश्यक है । क्योंकि वर्तमान समय में अधिकांश लोग बैंक में खाता खुलवाकर अपने जमा धन पर अधिक से अधिक ब्याज अर्जित करना चाहते हैं । ऐसे तो बैंक में कई प्रकार के खाता खुलवाया जा सकता है और उसमे जमा धन पर अच्छा खासा ब्याज कमाया जा सकता है । लेकिन इस आर्टिकल में बताएंगे कौन सी बैंक खाते में सबसे अधिक ब्याज दर मिलता है । अगर आपको नही पता किस खाते में बैंक सबसे अधिक ब्याज देता है तो पूरी आर्टिकल को जरूर पढ़े, इसका जबाव अवश्य मिल जाएगा ।



ब्याज की दर किस खाते में अधिक होती है (Byaj Ki Dar Kis Khate Mein Adhik Hoti Hai)
ब्याज की दर किस खाते में अधिक होती है (Byaj Ki Dar Kis Khate Mein Adhik Hoti Hai)




ब्याज की दर किस खाते में अधिक होती है?


किसी भी बैंक के सावधि खाता में सबसे अधिक ब्याज दर होती है । इस प्रकार के खाते को फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट भी कहा जाता है । इस खाते में एक निश्चित धनराशि निश्चित समय के लिए छोड़ दिया जाता है । इसलिए बैंकों द्वारा सबसे अधिक ब्याज दर सावधि खाता में दिया जाता है । इसके अलावे आवर्ती खाता जिसे रिकरिंक डिपॉजिट अकाउंट भी कहा जाता है । लगभग सावधि के समान ही ब्याज दर आवर्ती खाता में होती है ।



FAQ 


कौन सा खाता उच्च ब्याज दर प्रदान करता है?


सावधि खाता अन्य खातों की तुलना में अधिक ब्याज दर प्रदान करता है ।



बचत खाता पर ब्याज दर कितनी होती है?


लगभग सभी बैंकों के बचत खाता पर 2 फीसदी से लेकर 3 फीसदी ब्याज दर होती है ।



चालू खाते पर ब्याज दर कितनी होती है?


चालू खाते पर ब्याज दर नही होती है, क्योंकि इस खाते पर कोई भी बैंक ब्याज नही देता है । 



सावधि खाता पर ब्याज दर कितनी होती है?


लगभग सभी बैंकों के सावधि खाता पर ब्याज दर प्रतिवर्ष 6% से 8% तक होती है । कुछ नये बैंक इससे भी अधिक ब्याज दर ऑफर करता है ।



ये भी जानिए:-


बचत जमा खाता किसे कहते हैं?

चालू जमा खाता किसे कहते है?

आवर्ती जमा खाता किसे कहते हैं?

सावधि जमा खाता किसे कहते हैं?

बचत और चालू खाता में अंतर क्या है?

सावधि और आवर्ती खाता में अंतर क्या है?

सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post