ब्याज की दर किस खाते में अधिक होती है (Byaj Ki Dar Kis Khate Mein Adhik Hoti Hai) इसके बारे में बात करना अत्यंत आवश्यक है । क्योंकि वर्तमान समय में अधिकांश लोग बैंक में खाता खुलवाकर अपने जमा धन पर अधिक से अधिक ब्याज अर्जित करना चाहते हैं । ऐसे तो बैंक में कई प्रकार के खाता खुलवाया जा सकता है और उसमे जमा धन पर अच्छा खासा ब्याज कमाया जा सकता है । लेकिन इस आर्टिकल में बताएंगे कौन सी बैंक खाते में सबसे अधिक ब्याज दर मिलता है । अगर आपको नही पता किस खाते में बैंक सबसे अधिक ब्याज देता है तो पूरी आर्टिकल को जरूर पढ़े, इसका जबाव अवश्य मिल जाएगा ।
ब्याज की दर किस खाते में अधिक होती है (Byaj Ki Dar Kis Khate Mein Adhik Hoti Hai) |
ब्याज की दर किस खाते में अधिक होती है?
किसी भी बैंक के सावधि खाता में सबसे अधिक ब्याज दर होती है । इस प्रकार के खाते को फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट भी कहा जाता है । इस खाते में एक निश्चित धनराशि निश्चित समय के लिए छोड़ दिया जाता है । इसलिए बैंकों द्वारा सबसे अधिक ब्याज दर सावधि खाता में दिया जाता है । इसके अलावे आवर्ती खाता जिसे रिकरिंक डिपॉजिट अकाउंट भी कहा जाता है । लगभग सावधि के समान ही ब्याज दर आवर्ती खाता में होती है ।
FAQ
कौन सा खाता उच्च ब्याज दर प्रदान करता है?
सावधि खाता अन्य खातों की तुलना में अधिक ब्याज दर प्रदान करता है ।
बचत खाता पर ब्याज दर कितनी होती है?
लगभग सभी बैंकों के बचत खाता पर 2 फीसदी से लेकर 3 फीसदी ब्याज दर होती है ।
चालू खाते पर ब्याज दर कितनी होती है?
चालू खाते पर ब्याज दर नही होती है, क्योंकि इस खाते पर कोई भी बैंक ब्याज नही देता है ।
सावधि खाता पर ब्याज दर कितनी होती है?
लगभग सभी बैंकों के सावधि खाता पर ब्याज दर प्रतिवर्ष 6% से 8% तक होती है । कुछ नये बैंक इससे भी अधिक ब्याज दर ऑफर करता है ।
ये भी जानिए:-
आवर्ती जमा खाता किसे कहते हैं?
बचत और चालू खाता में अंतर क्या है?
सावधि और आवर्ती खाता में अंतर क्या है?
Post a Comment