SBI चालू खाता में कितना ब्याज मिलता है (SBI Chalu Khata Mein Kitna Byaj Milta Hai) इसके बारे में बात करना अत्यंत आवश्यक है । क्योंकि एसबीआई अपने ग्राहकों को कई प्रकार के खाता खोलने की सुविधा देता है, जिसमें बचत खाता, चालू खाता, सावधि खाता, आवर्ती खाता आदि शामिल है । अधिकांश सामान्य लोग एसबीआई में सबसे अधिक बचत खाता खुलवाते हैं जबकी कुछ लोग सावधि खाता और आवर्ती खाता भी खुलवाते हैं । इसके अलावा एसबीआई में चालू खाता व्यवसाय करने वाले लोग खुलवाते हैं । अब मुद्दे पर बात किया जाए तो अधिकतम लोगो को पता नही होता एसबीआई चालू खाता में कितना ब्याज मिलता है । यदि आप भी नही जानते तो पूरी लेख को अंत तक जरूर पढ़े इसका जबाव अवश्य मिल जाएगा ।
SBI चालू खाता में कितना ब्याज मिलता है (SBI Chalu Khata Mein Kitna Byaj Milta Hai) |
SBI चालू खाता में कितना ब्याज मिलता है?
एसबीआई चालू खाता में जमा धन पर किसी प्रकार का ब्याज नही मिलता है, क्योंकि इस खाते को रोज़मर्रा लेन-देन के लिए बनाया गया है और इसमें जमा निकासी को लेकर प्रतिबंध नही होता है । यह खाता खासकर व्यवसायिक लोगों द्वारा खुलवाये जाते है ताकी खाते से लेन-देन करने में कोई रूकावट ना हो । एसबीआई चालू खाता में भले ही ब्याज नही मिलता है, परंतु इस खाते के लिए ओवरड्राफ्ट, चेकबुक, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि जैसी सुविधाए जरूर मिलती है । हालांकि, एसबीआई बचत खाता में जमा धन पर 2 से 3 फीसदी ब्याज मिलता है । वही बचत खाता के तुलना में सावधि खाता, आवर्ती खाता में जमा धन पर अधिकतम ब्याज मिलता है ।
FAQ
चालू खाते पर ब्याज की गणना कैसे की जाती है?
चालू खाते पर ब्याज की गणना नहीं की जाती है, क्योंकि इस खाते पर ब्याज नहीं मिलता है ।
चालू खाता में स्टेट बैंक कितना ब्याज देता है?
चालू खाता में स्टेट बैंक किसी तरह का ब्याज नही देता है ।
चालू खाते की लिमिट कितनी होती है?
चालू खाते की लेन-देन या जमा-निकासी पर किसी प्रकार का लिमिट नही होती है ।
ये भी जानिए:-
बैंक में कितने पैसे पर टैक्स लगता है?
जीएसटी क्या है कितने प्रकार के होते हैं?
महिलाओं के लिए कर मुक्त आय कितनी है?
भारत में महिलाओं के लिए टैक्स स्लैब क्या है?
वर्तमान में कर मुक्त आय की सीमा कितनी है?
सेविंग अकाउंट में कितना पैसा पर टैक्स लगता है?
महिलाओं के लिए इनकम टैक्स में कितनी छूट है?
Post a Comment