राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Rajasthan Marudhara Gramin Bank Sarkari Hai Ya Private) जानने आये हैं तो सबसे पहले बताना चाहुंगा, राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक भारत सरकार द्वारा समर्थित बैंक है, जिसका प्रायोजक भारतीय स्टेट बैंक है । प्रत्येक ग्रामीण बैंक को किसी न किसी राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा स्पोंसर्स किया जाता है, और सभी ग्रामीण बैंक में भारत सरकार 50%, राज्य सरकार 15% और राष्ट्रीयकृत बैंक की 15% हिस्सेदारी होती है । सरकार ग्रामीण बैंकों के माध्यम से ग्रामीण और उप-नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले छोटे किसान, छोटे व्यापारियों, छोटे कारिगरो, मज़दूरों, और बैंकिंग सुविधाओ से वंचित आम लोगों को मूलभूत बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाएं प्रदान करना चाहती हैं ।



राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक सरकारी है या प्राइवेट
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक सरकारी है या प्राइवेट




FAQ


राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की स्थापना कब हुई?


राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की स्थापना 01 अप्रैल 2014 में हुई है । 



क्या राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक एक सरकारी बैंक है?


राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक भारत सरकार द्वारा समर्थित और स्टेट बैंक द्वारा प्रायोजित ग्रामीण बैंक है । इसलिए राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक को सरकारी बैंक माना जाता है ।



राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का हेड ऑफिस कहाँ है?


राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का हेड ऑफिस जोधपुर, राजस्थान में है ।



राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का मालिक कौन है?


राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का मालिक भारत सरकार के वित्त मंत्रालय है, क्योंकि इस बैंक में सबसे अधिक हिस्सेदारी भारत सरकार की है ।



राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का स्पोंसर्स बैंक कौन है?


राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का स्पोंसर्स स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है ।



राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक हेल्पलाइन नंबर क्या है?


राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक हेल्पलाइन नंबर 18005327444, 18008331004, 18001236230 है ।



ये भी जानिए:-


आर्यावर्त बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

डीसीबी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

कर्नाटक बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

फेडरल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

धनलक्ष्मी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

नैनीताल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

सीएसबी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

आरबीएल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

करूर वैश्य बैंक सरकारा है या प्राइवेट?

आईडीबीआई बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

Post a Comment