आर्यावर्त बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Aryavart Bank Sarkari Hai Ya Private) जानने आये हैं तो सबसे पहले बताना चाहुंगा, हमारे देश भारत में सभी ग्रामीण बैंकों को कोई ना कोई राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा स्पोंसर्स किया जा रहा है । लगभग सभी ग्रामीण बैंक में केंद्र सरकार 50%, राज्य सरकार 15% और राष्ट्रीयकृत बैंक की 15% हिस्सेदारी होती है । आर्यावर्त बैंक भी एक प्रायोजित ग्रामीण बैंक है, जिसे भारत सरकार बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से संचालित कर रही है, ताकी ग्रामीण और उप-नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले छोटे किसान, छोटे व्यापारियों, छोटे कारिगरो, मज़दूरों, और बैंकिंग सुविधाओ से वंचित आम लोगों को मूलभूत बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाएं प्रदान किया जा सके । 



आर्यावर्त बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Aryavart Bank Sarkari Hai Ya Private)
आर्यावर्त बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Aryavart Bank Sarkari Hai Ya Private)




FAQ


आर्यावर्त बैंक की स्थापना कब हुई?


आर्यावर्त बैंक की स्थापना 01 अप्रैल 2019 में ग्रामीण बैंक ऑफ़ आर्यावर्त और इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के समामेलन के बाद हुई है ।



क्या आर्यावर्त बैंक एक सरकारी बैंक है?


आर्यावर्त बैंक भारत सरकार द्वारा समर्थित ग्रामीण बैंक है । इसलिए आर्यावर्त बैंक को सरकारी बैंक माना जाता है ।



आर्यावर्त बैंक का हेड ऑफिस कहाँ है?


आर्यावर्त बैंक का हेड ऑफिस लखनऊ, उत्तर प्रदेश में है ।



आर्यावर्त बैंक का मालिक कौन है?


आर्यावर्त बैंक का मालिक भारत सरकार के वित्त मंत्रालय है, क्योंकि इस बैंक में सबसे अधिक हिस्सेदारी भारत सरकार की है ।



क्या आर्यावर्त ग्रामीण बैंक एक राष्ट्रीयकृत बैंक है?


आर्यावर्त राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा प्रायोजित ग्रामीण बैंक है ।



आर्यावर्त बैंक का स्पोंसर्स बैंक कौन है?


आर्यावर्त बैंक का स्पोंसर्स बैंक बैंक ऑफ इंडिया है ।



आर्यावर्त बैंक की कुल कितनी शाखाए है?


2023 के मुताबिक आर्यावर्त बैंक की शाखाए 706 है ।



आर्यावर्त बैंक की शिकायत कैसे करें?


आर्यावर्त बैंक की शिकायत 7317799391 पर काॅल करके क्रेडिट सकते हैं ।



ये भी जानिए:-


एयू बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

डीसीबी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

कर्नाटक बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

फेडरल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

धनलक्ष्मी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

नैनीताल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

सीएसबी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

आरबीएल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

करूर वैश्य बैंक सरकारा है या प्राइवेट?

आईडीबीआई बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

Post a Comment