कर्नाटक बैंक सरकारी है या प्राइवेट? (Karnataka Bank Sarkari Hai Ya Private) जानने आयें है तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों कर्नाटक बैंक देश का प्राइवेट क्षेत्र का अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है, इस बैंक की शुरुआत 18 फरवरी 1924 को कर्नाटक राज्य के दक्षिण कन्नड़ जिले के तटीय शहर मंगलुरु से किया गया था । वर्तमान में इस बैंक की लगभग 879 से अधिक शाखाए और 1026 से अधिक एटीएम देश के 22 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूद है, एवं पुरे देश में इसके 8,509 से अधिक कर्मचारी और 11 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं, और अपने ग्राहकों को जमा, ऋण, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, डेबिट कार्ड, आदि जैसे बैंकिंग सेवाए प्रदान करता है । अंतत: कर्नाटक बैंक से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी के लिए पुरी आर्टिकल को अवश्य पढ़े ।




कर्नाटक बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Karnataka Bank Sarkari Hai Ya Private)
कर्नाटक बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Karnataka Bank Sarkari Hai Ya Private)




1. कर्नाटक बैंक की स्थापना कब हुई थी?


कर्नाटक बैंक की स्थापना 18 फरवरी 1924 में हुई थी ।



2. कर्नाटक बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


कर्नाटक बैंक एक प्राइवेट लिमिटेड बैंक है ।



3. कर्नाटक बैंक का मुख्यालय कहाँ है?


कर्नाटक बैंक का मुख्यालय देश के मंगलुरु, कर्नाटक में स्थित है ।



4. कर्नाटक बैंक का सीईओ कौन है?


कर्नाटक बैंक के सीईओ महाबलेश्वर एम. एस है, ये इस पद का कार्यभार 15 अप्रैल 2017 को संभाला था ।



5. कर्नाटक बैंक का ओनर कौन है?


कर्नाटक बैंक का चेयरमैन श्री प्रदीप कुमार है, इन्होंने इस पद का कार्यभार 15 नवंबर 2021 को संभाला है ।



6. कर्नाटक बैंक की कुल कितनी शाखाए है?


कर्नाटक बैंक की लगभग 879 से अधिक शाखाए है । 



7. कर्नाटक बैंक में कुल कितने कर्मचारी कार्यरत है?


2022 के मुताबिक कर्नाटक बैंक में 8,220 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है ।



8. कर्नाटक बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?


2022 के मुताबिक इस बैंक की कुल संपत्ति 92,040.55 करोड़ रूपए से अधिक है ।






ये भी जानिए:- 


यस बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

नैनीताल सरकारी है या प्राइवेट?

सेंट्रल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

डीटीसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

सीएसबी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

धनलक्ष्मी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

आरबीएल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

सिटी यूनियन बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

आईडीबीआई बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

Post a Comment