धनलक्ष्मी बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Dhanlaxmi Bank Sarkari Hai Ya Private)

धनलक्ष्मी बैंक सरकारी है या प्राइवेट? (Dhanlaxmi Bank Sarkari Hai Ya Private) जानने आयें है तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों धनलक्ष्मी बैंक प्राइवेट क्षेत्र का अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है, इस बैंक की शुरुआत मात्र 11,000 रुपये की पूंजी और 7 कर्मचारियों के साथ 1927 को केरल के त्रिशूर में उद्यमियों के समूह द्वारा की गई थी, लेकिन बहुत साल बाद 1977 में इस बैंक को अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक में तब्दील किया गया था । वर्तमान में इसकी शाखाए केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात जैसे राज्यों में फैली हुई है, और अपने ग्राहकों को जमा, ऋण, बीमा, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, डीमैट सेवाएं, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, आदि जैसे बैंकिंग सेवाए प्रदान करता है । अंतत: धनलक्ष्मी बैंक से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी के लिए पुरी आर्टिकल को अवश्य पढ़े ।



धनलक्ष्मी बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Dhanlaxmi Bank Sarkari Hai Ya Private)
धनलक्ष्मी बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Dhanlaxmi Bank Sarkari Hai Ya Private)




1. धनलक्ष्मी बैंक की स्थापना कब हुई थी?


धनलक्ष्मी बैंक की स्थापना 14 नवंबर 1927 में हुई थी ।



2. धनलक्ष्मी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


धनलक्ष्मी बैंक भारत का प्राइवेट सेक्टर का बैंक है ।



3. धनलक्ष्मी बैंक का मुख्यालय कहाँ है?


धनलक्ष्मी बैंक का मुख्यालय त्रिशूर, केरला में स्थित है ।



4. धनलक्ष्मी बैंक का सीईओ कौन है?


धनलक्ष्मी बैंक के सीईओ JK Shivan है ।



5. धनलक्ष्मी बैंक की कुल कितनी शाखाए है?


धनलक्ष्मी बैंक की लगभग 245 से अधिक शाखाए है । 



6. धनलक्ष्मी बैंक में कुल कितने कर्मचारी कार्यरत है?


2022 के मुताबिक धनलक्ष्मी बैंक में 1,723 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है ।



7. धनलक्ष्मी बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?


2021 के मुताबिक इस बैंक की कुल संपत्ति 13,796 करोड़ रूपए से अधिक है ।






ये भी जानिए:- 


यस बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

नैनीताल सरकारी है या प्राइवेट?

सेंट्रल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

डीटीसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

सीएसबी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

आरबीएल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

सिटी यूनियन बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

आईडीबीआई बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

1 Comments

  1. News hai. Dhanlaxmi Bank Close hoga jaldi Ghotala kar raha hai

    ReplyDelete

Post a Comment

Post a Comment

Previous Post Next Post