डीसीबी बैंक सरकारी है या प्राइवेट (DCB Bank Sarkari Hai Ya Private) जानने आये है तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों डीसीबी बैंक लिमिटेड भारत का प्राइवेट सेक्टर का अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है, जिसे नई पीढ़ी का बैंक भी कहा जाता है, डीसीबी बैंक की शुरुआत 1930 के दशक में की गई थी, लेकिन इस बैंक को हमारें देश के सर्वोच्च बैंक आरबीआई द्वारा 31 मई 1995 को लाइसेंस दिया गया, जिसके बाद यह बैंक भारतीय नागरिको को बेहतरीन बैंकिंग सेवाए उपलब्ध कराने के साथ-साथ अपना विस्तार भी बहुत तेजी से कर रही है । अंतत: डीसीबी बैंक से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी के लिए संपूर्ण आर्टिकल को जरूर पढ़े ।
डीसीबी बैंक सरकारी है या प्राइवेट (DCB Bank Sarkari Hai Ya Private) |
1. DCB फुलफॉर्म क्या है?
DCB फुलफॉर्म इन इंग्लिश 'डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक' है और डीसीबी फुलफॉर्म इन हिंदी 'विकास क्रेडिट बैंक' है ।
2. डीसीबी बैंक की स्थापना कब हुई?
डीसीबी बैंक की स्थापना 1930 के दशक में हुई थी, और इसे भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा 31 मई 1995 को लाईसेंस दिया गया था ।
3. डीसीबी बैंक का हेड ऑफिस कहां है?
डीसीबी बैंक का हेड ऑफिस मुबंई, महाराष्ट्र में स्थित है, और इसकी शाखाए पुरी देश में उपस्थित है ।
4. डीसीबी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
डीसीबी बैंक भारत का प्राइवेट सेक्टर का अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है ।
5. डीसीबी बैंक कौन से देश की कंपनी है?
डीसीबी बैंक स्वदेशी प्राइवेट लिमिटेड बैंक है, जिसका मुख्यालय मुबंई, महाराष्ट्र में स्थित है ।
6. डीसीबी बैंक का सीईओ कौन है?
डीसीबी बैंक के सीईओ श्री मुरली एम. नटराजन है, ये 29 अप्रैल 2009 से इस पद पर तैनात है ।
7. डीसीबी बैंक का ओनर कौन है?
डीसीबी बैंक के ओनर श्री मुरली एम. नटराजन ही है ।
8. डीसीबी बैंक की कुल शाखाए कितनी है?
10 अप्रैल 2022 के मुताबिक देश में डीसीबी बैंक की कुल 400 से अधिक शाखाए है ।
9. डीसीबी बैंक में कुल कितने कर्मचारी कार्यरत है?
2021 के अनुसार इस बैंक में 6200 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है ।
10. डीसीबी बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?
2017 के अनुसार डीसीबी बैंक की कुल संपत्ति 24,046.37 करोड़ रूपए से अधिक है ।
ये भी जानिए:-
यस बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
यूनियन बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
आरबीएल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
एचडीएफसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
कोटक महिंद्रा बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
बैंक ऑफ महाराष्ट्र सरकारी है या प्राइवेट?
आईडीबीआई बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
पंजाब नेशनल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
Post a Comment