आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सरकारी है या प्राइवेट (IDFC First Bank Sarkari Hai Ya Private) जानने आये है तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों आईडीएफसी फर्स्ट बैंक वर्तमान समय में देश का प्राइवेट सेक्टर का बैंक है, इसकी शुरुआत अक्टूबर 2015 में हुई थी, लेकिन इससे पहले आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का पुराना नाम केवल आईडीएफसी बैंक था, परंतु आईडीएफसी बैंक ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज़ द्वारा जारी 'सर्टिफिकेट ऑफ इनकॉर्पोरेशन परसुएंट टू चेंज ऑफ नेम' के तहत 12 जनवरी, 2019 को अपना नाम बदलकर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड कर दिया, क्योंकि आईडीएफसी बैंक में नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी 'कैपिटल फर्स्ट' की विलय हुई है । अंतत: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी के लिए संपूर्ण आर्टिकल को जरूर पढ़े ।




आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सरकारी है या प्राइवेट (IDFC First Bank Sarkari Hai Ya Private)
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सरकारी है या प्राइवेट (IDFC First Bank Sarkari Hai Ya Private)




1. IDFC फुलफॉर्म क्या है?


आईडीएफसी फुलफॉर्म 'इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी' है ।



2. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की स्थापना कब हुई?


आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की स्थापना अक्टूबर 2015 में की गई थी ।



3. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का हेड ऑफिस कहां है?


इस बैंक का हेड ऑफिस मुंबई, महारास्ट्र में स्थित है, और शाखाए पुरी देश में उपस्थित है ।



4. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का पुराना नाम क्या है?


आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का पुराना नाम केवल आईडीएफसी था ।



5. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कौन से देश की कंपनी है?


आईडीएफसी फर्स्ट बैंक स्वदेशी प्राइवेट लिमिटेड बैंक है, 



6. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का सीईओ कौन है?


वी. वैद्यनाथन आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के सीईओ है, इनको इस पद का कार्यभार 19 दिसंबर 2018 को दिया गया है ।



7. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का ओनर कौन है?


आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के ओनर 'फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी' है ।



8. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की कुल शाखाए कितनी है?


2021 के अनुसार देश में कुल 600 से अधिक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की शाखाए है । 



9. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में कुल कितने कर्मचारी कार्यरत है?


मार्च 2020 के अनुसार इस बैंक में 20,222 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है ।



10. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?


आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की कुल संपत्ति 1.6 लाख करोड़ रूपए से अधिक है ।




ये भी जानिए:-


यस बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

यूनियन बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

इंडसइंड बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

एसबीआई बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

बैंक ऑफ इंडिया सरकारी है या प्राइवेट?

एचडीएफसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

कोटक महिंद्रा बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

बैंक ऑफ महाराष्ट्र सरकारी है या प्राइवेट?

आईडीबीआई बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

पंजाब एंड सिंध बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सरकारी है या प्राइवेट?

Post a Comment