एलआईसी का मालिक कौन है (LIC Ka Malik Kaun Hai) जानने आये है तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों वर्तमान समय में हमारें देश भारत में अनगिनत बीमा कंपनिया है, अगर एलआईसी की बात किया जाए तो यह भारत का सबसे बड़ा निवेशक बीमा कंपनी होने के साथ-साथ भारतीय लोगों का विश्वसनीय बीमा कंपनी भी है, क्योंकि एलआईसी का मालिक भारत सरकार के वित्त मंत्रालय है, जिसके द्वारा एलआईसी को नियंत्रित और संचालित किया जाता है, इसलिए कोई भी व्यक्ति बिना बेझिझक एलआईसी में निवेश करते है, क्योंकि उन्हें पता है इस बीमा कंपनी में पैसा डूबने की आशंका ना के बराबर है । अंतत: एलआईसी से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए संपूर्ण आर्टिकल को जरूर पढ़े ।




एलआईसी का मालिक कौन है (LIC Ka Malik Kaun Hai)
एलआईसी का मालिक कौन है (LIC Ka Malik Kaun Hai)




1. LIC का फुलफॉर्म क्या है? 


LIC फुलफॉर्म इन इंग्लिश 'लाईफ इंश्‍योरेंस कार्पोरेशन ऑफ इंडिया है, और एलआईसी फुलफॉर्म इन हिंदी भारतीय जीवन बीमा निगम है ।



2. एलआईसी की स्थापना कब हुई?


एलआईसी की स्थापना भारतीय संसद द्वारा पारित जीवन बीमा निगम अधिनियम, 1956 के तहत 01 सितंबर 1956 को हुई थी ।



3. एलआईसी का मुख्यालय कहां है? 

 


एलआईसी का मुख्यालय देश के वित्तीय राजधानी मुबंई, महाराष्ट्र में स्थित है, और इसकी शाखाए देश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में फैली हुई है ।



4.  एलआईसी सरकारी है या प्राइवेट?


एलआईसी सरकारी बीमा कंपनी होने के साथ-साथ देश का सबसे बड़ा निवेशक बीमा कंपनी है ।



5. एलआईसी किस देश का बैंक है?


एलआईसी स्वदेशी भारतीय बीमा कंपनी है, और इसका फाउंडर भारत सरकार है । 



6. एलआईसी का सीईओ कौन है?



एलआईसी का सीईओ एम. आर कुमार है, इन्हें इस पद का कार्यभार 2021 को दिया गया है ।



7. एलआईसी का ओनर कौन है?


एलआईसी का ओनर भारत सरकार है, जिसके द्वारा एलआईसी को नियंत्रित और संचालित किया जाता है । 



8. एलआईसी में कुल कितने कर्मचारी कार्यरत है?


2020 के मुताबिक एलआईसी में 1,14,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है ।



9. एलआईसी की कुल संपत्ति कितनी है?


2022 के अनुसार एलआईसी की कुल संपत्ति 42.54 लाख करोड़ रूपए से अधिक है ।



10. भारत का सबसे बड़ा बीमा कंपनी कौन सा है?


भारत का सबसे बड़ा बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम है ।




ये भी जानिए:-


यस बैंक का मालिक कौन है?

यूको बैंक का मालिक कौन है?

बंधन बैंक का मालिक कौन है?

इंडसइंड बैंक का मालिक कौन है?

एक्सिस बैंक का मालिक कौन है?

एसबीआई बैंक का मालिक कौन है?

एचडीएफसी बैंक का मालिक कौन है?

कोटक महिंद्रा बैंक का मालिक कौन है?

आईसीआईसीआई बैंक का मालिक कौन है?

Post a Comment