आईडीबीआई बैंक सरकारी है या प्राइवेट (IDBI Bank Sarkari Hai Ya Private) जानने आये है तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों वर्तमान समय में आईडीबीआई बैंक देश का प्रमुख प्राइवेट सेक्टर का बैंक है, और इस बैंक की शुरुआत संसद द्वारा पारित भारतीय औद्योगिक विकास बैंक अधिनियम 1964 के तहत 01 जुलाई 1964 को किया गया था, ताकि देश के उद्योग क्षेत्र को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराया जाए । इस बैक के स्थापना में भारतीय सरकार का अहम योगदान है, और इसमें भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की सबसे अधिक हिस्सेदारी होने के कारण आज-कल आईडीबीआई बैंक की ज्यादातर शाखाए बड़े-बड़े शहरों और मेट्रो सिटी में देखने के लिए मिल जाती है । अंतत: आईडीबीआई बैंक से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए संपूर्ण आर्टिकल को अवश्य पढ़े ।



आईडीबीआई बैंक सरकारी है या प्राइवेट (IDBI Bank Sarkari Hai Ya Private)
आईडीबीआई बैंक सरकारी है या प्राइवेट (IDBI Bank Sarkari Hai Ya Private)




1. IDBI फुलफॉर्म क्या है?


IDBI फुलफॉर्म इन इंग्लिश 'इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया' है, और आईडीबीआई फुलफॉर्म इन हिंदी 'भारतीय औद्योगिक विकास बैंक' है।



2. आईडीबीआई बैंक की स्थापना कब हुई?


इसकी स्थापना 01 जुलाई 1964 को भारतीय संसद द्वारा पारित एक्ट के तहत की गई थी । 



3. आईडीबीआई बैंक का मुख्यालय कहां है?


इसका मुख्यालय मुबंई, महाराष्ट्र में स्थित है, और इसकी शाखाए पुरी देश में उपस्थित है । 



4. आईडीबीआई बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


वर्तमान में यह बैंक देश का प्रमुख प्राइवेट बैंक है ।



5. आईडीबीआई बैंक किस देश का बैंक है?


आईडीबीआई बैंक स्वदेशी भारतीय बैंक है ।



6. आईडीबीआई बैंक के संस्थापक कौन है?


इस बैंक के संस्थापक भारत सरकार है, जिनके द्वारा संसद में भारतीय औद्योगिक विकास बैंक अधिनियम 1964 को पारित कराया गया, जिसके बाद इस बैंक का उदय हुआ ।



7 आईडीबीआई बैंक का मालिक कौन है?


आईडीबीआई बैंक का मालिक भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) है, एवं इस बैंक में कई बड़े-बड़े कंपनिया भी शेयरधारक है ।



8. आईडीबीआई बैंक का सीईओ कौन है?


आईडीबीआई बैंक के सीईओ राकेश शर्मा है, ये 10 अक्टूबर 2018 को इस पद का कार्यभार संभाला है । 



9. आईडीबीआई बैंक का ओनर कौन है?


वर्तमान समय में इस बैंक का ओनर भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) है, जिसका सबसे अधिक हिस्सेदारी है । 



10. आईडीबीआई बैंक की कितनी शाखाएं हैं?


देश में 1886 से अधिक शाखाए और 3394 से अधिक एटीएम मशीनें आईडीबीआई बैंक द्वारा संचालित किए जा रहे है ।



11. आईडीबीआई बैंक में कुल कितने कर्मचारी कार्यरत है?


मार्च 2021 के मुताबिक आईडीबीआई बैंक में कुल 17,736 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है ।



12. आईडीबीआई बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?


2021 के मुताबिक आईडीबीआई बैंक की कुल संपत्ति 3.01 लाख करोड़ रूपए से अधिक है ।




ये भी जानिए:-


यूनियन सरकारी है या प्राइवेट?

इंडियन बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

इंडसइंड बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

एसबीआई बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

बैंक ऑफ इंडिया सरकारी है या प्राइवेट?

एचडीएफसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

बैंक ऑफ महाराष्ट्र सरकारी है या प्राइवेट?

कोटक महिंद्रा बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सरकारी है या प्राइवेट

आईसीआईसीआई बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

इंडियन ओवरसीज बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

Post a Comment