फेडरल बैंक का मालिक कौन है (Federal Bank Ka Malik Kaun Hai) जानने आये है तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों फेडरल बैंक का मालिक के.पी होर्मिस है, जिनके द्वारा फेडरल बैंक की शुरुआत नेदुमपुरम, तिरूवल्ला में 23 अप्रैल 1931 को किया गया था । वर्तमान समय में फेडरल बैंक देश का प्रमुख प्राइवेट सेक्टर का बैंक है, और ये अपनी बेहतरीन बैंकिंग सेवाओ के बदौलत अपना विस्तार बहुत तेजी से करते ही जा रही है, इसलिए इस बैंक की शाखाए और एटीएम मशीने देश के प्रत्येक शहर में देखने को मिल जाती है । अंतत: फेडरल बैंक से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी के लिए संपूर्ण आर्टिकल अवश्य पढें ।



फेडरल बैंक का मालिक कौन है (Federal Bank Ka Malik Kaun Hai)
फेडरल बैंक का मालिक कौन है (Federal Bank Ka Malik Kaun Hai)




1. फेडरल बैंक की स्थापना कब हुई?


23 अप्रैल 1931, नेदुमपुरम, तिरूवल्ला में हुई थी ।



2. फेडरल बैंक किस देश का है?


फेडरल बैंक स्वदेशी बैंक है, और इस बैंक के संस्थापक भारतीय मूल के निवासी है । 



3. फेडरल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


फेडरल बैंक एक प्राइवेट लिमिटेड बैंक है, और इस बैंक की शुरुआत 23 अप्रैल 1931 में की गई थी ।



4. फेडरल बैंक का मुख्यालय कहाँ है?


फेडरल बैंक का मुख्यालय अलुआ, कोच्चि, में स्थित है, और इसकी शाखाए देश के सभी शहर में उपस्थित है ।



5. फेडरल बैंक के संस्थापक कौन है?


फेडरल बैंक के संस्थापक के. पी होर्मिस है, जिनके द्वारा इस बैंक की शुरुआत की गई थी ।



6. फेडरल बैंक के सीईओ कौन है?


फेडरल बैंक के सीईओ श्याम श्रीनिवासन है, ये इस पद का कार्यभार 23 सितंबर 2010 से संभालते आ रहे है ।



7. फेडरल बैंक की कुल शाखाए कितनी है?


2021 के अनुसार भारत में 1250 अधिक शाखाए है और 1800 से अधिक एटीएम मशीने संचालित है ।



8. फेडरल बैंक में कुल कितने कर्मचारी काम करते है?


2021 के अनुसार फेडरल बैंक में 12,592 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है ।



9. फेडरल बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?


2021 के अनुसार फेडरल बैंक की कुल संपत्ति 2.01 लाख करोड़ से अधिक है ।





ये भी जानिए:-


यस बैंक का मालिक कौन है?

केनरा बैंक का मालिक कौन है?

इंडियन बैंक का मालिक कौन है?

यूनियन बैंक का मालिक कौन है?

आईडीबीआई का मालिक कौन है?

एसबीआई बैंक का मालिक कौन है?

बैंक ऑफ इंडिया का मालिक कौन है?

पंजाब एंड सिंध बैंक का मालिक कौन है?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मालिक कौन है?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मालिक कौन है?

Post a Comment