आईडीबीआई बैंक का मालिक कौन है (IDBI Bank Ka Malik Kaun Hai) जानने आये है तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों देश में आईडीबीआई बैंक की शुरुआत संसद द्वारा पारित भारतीय औद्योगिक विकास बैंक अधिनियम 1964 के तहत भारतीय उद्योग को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु की गई थी । आईडीबीआई बैंक एक निजी क्षेत्र का बैंक है, एवं वर्तमान समय में इस बैंक की शाखाए पुरी देश में फैली हुई है । आईडीबीआई बैंक के मालिक की बात किया जाए तो इस बैंक का मालिक भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) है, परन्तु इसके अलावा भी इस बैंक में कई बड़ी-बड़ी शेयरधारक कंपनियो की हिस्सेदारी है । अंतत: आईडीबीआई बैंक से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए संपूर्ण आर्टिकल को जरूर पढ़े ।



आईडीबीआई बैंक का मालिक कौन है (IDBI Bank Ka Malik Kaun Hai)
आईडीबीआई बैंक का मालिक कौन है (IDBI Bank Ka Malik Kaun Hai)




1. IDBI फुलफॉर्म क्या है?


IDBI फुलफॉर्म इन इंग्लिश 'इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया' है, और आईडीबीआई फुलफॉर्म इन हिंदी 'भारतीय औद्योगिक विकास बैंक' है ।



2. आईडीबीआई बैंक की स्थापना कब हुई?


आईडीबीआई बैंक की स्थापना 01 जुलाई 1964 को भारतीय संसद द्वारा पारित एक्ट के तहत हुई थी ।



3. आईडीबीआई बैंक का मुख्यालय कहां है?


आईडीबीआई बैंक का मुख्यालय मुबंई, महाराष्ट्र में स्थित है, एवं इसकी शाखाए पुरी देश में उपस्थित है । 



4. आईडीबीआई बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


वर्तमान समय में आईडीबीआई बैंक देश का प्रमुख प्राइवेट बैंक है, और भारतीय लोगों का पसंदीदा बैंक भी है । 



5. आईडीबीआई बैंक किस देश का बैंक है?


यह बैंक स्वदेशी भारतीय बैंक है, और इस बैंक के संस्थापक भारत सरकार है, जिनके द्वारा संसद में बिल पास कराने के उपरांत इस बैंक को स्थापित किया गया । 



6. आईडीबीआई बैंक का सीईओ कौन है?


आईडीबीआई बैंक के सीईओ राकेश शर्मा है, ये 10 अक्टूबर 2018 को इस पद का कार्यभार संभाला है । 



7. आईडीबीआई बैंक का ओनर कौन है?


वर्तमान समय में इस बैंक का ओनर भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) है, एवं अन्य कई बड़ी कंपनियाँ भी शेयरधारक है ।



8. आईडीबीआई बैंक की कितनी शाखाएं हैं?


आईडीबीआई बैंक द्वारा देश में 1886 से अधिक शाखाए और 3394 से अधिक एटीएम संचालित किए जा रहे है ।



9. आईडीबीआई बैंक में कुल कितने कर्मचारी कार्यरत है?


मार्च 2021 के मुताबिक इस बैंक में कुल 17,736 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है ।



10. आईडीबीआई बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?


2021 के मुताबिक इस बैंक की कुल संपत्ति 3.01 लाख करोड़ रूपए से अधिक है ।




ये भी जानिए:-





इंडियन बैंक का मालिक कौन है?

केनरा बैंक का मालिक कौन है?

यूनियन बैंक का मालिक कौन है?

एसबीआई बैंक का मालिक कौन है?

बैंक ऑफ इंडिया का मालिक कौन है?

एचडीएफसी बैंक का मालिक कौन है?

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मालिक कौन है?

कोटक महिंद्रा बैंक का मालिक कौन है?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मालिक कौन है?

आईसीआईसीआई बैंक का मालिक कौन है?

इंडियन ओवरसीज बैंक का मालिक कौन है?

Post a Comment