कोटक महिंद्रा बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Kotak Mahindra Bank Sarkari Hai Ya Private) जानने आये है तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों अभी भारत में 12 सरकारी बैंक और 21 प्राइवेट बैंक उपस्थित है, एवं दोनो क्षेत्र के बैंक भारतीय लोगों को बेहतर बैंकिंग सुविधाए उपलब्ध करा रही है, अगर कोटक महिंद्रा बैंक की बात किया जाए तो यह निजी क्षेत्र का बैंक है, यानि कोटक महिंद्रा बैंक भारत का एक प्रमुख प्राइवेट लिमिटेड बैंक है, इसका निव 1985 में ही कर दिया गया था, लेकिन बैंक चलाने के लिए हमारें देश के सर्वोच्च बैंक रिज़र्व बैंक द्वारा कोटक महिंद्रा को फरवरी 2003 में लाईसेंस दिया गया, इसलिए इसकी स्थापना 2003 को माना जाता है । आईयें कोटक महिंद्रा बैंक से संबंधित अन्य चीजों को जानने की कोशिश करते है ।



कोटक महिंद्रा बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Kotak Mahindra Bank Sarkari Hai Ya Private)
कोटक महिंद्रा बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Kotak Mahindra Bank Sarkari Hai Ya Private)




1. कोटक महिंद्रा बैंक की स्थापना कब हुई?


कोटक महिंद्रा बैंक की स्थापना फरवरी 2003 में हुई थी ।



2. कोटक महिंद्रा बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


कोटक महिंद्रा बैंक निजी क्षेत्र का कमर्शियल बैंक है यानि एक प्राइवेट लिमिटेड बैंक है । 



3. कोटक महिंद्रा बैंक किस देश का बैंक है?


कोटक महिंद्रा बैंक एक स्वदेशी भारतीय बैंक है । 



4. कोटक महिंद्रा बैंक का मुख्यालय कहां है?


कोटक महिंद्रा का मुख्यालय मुबंई, महाराष्ट्र मौजूद है ।



5. कोटक महिंद्रा बैंक के मालिक कौन है?


कोटक महिंद्रा बैंक के मालिक उदय कोटक है ।



6. कोटक महिंद्रा बैंक की कुल शाखाए कितनी है?


2021 के अनुसार देश में 1600 से अधिक शाखाए कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा संचालित किए जा रहे है ।



7. कोटक महिंद्रा बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?


2021 के अनुसार कोटक महिंद्रा बैंक की कुल संपत्ति 4.79 लाख करोड़ रूपए से अधिक है ।




ये भी जानिए:-


यस बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

सेंट्रल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

एक्सिस बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

यूनियन बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

इंडसइंड बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

एचडीएफसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

बैंक ऑफ इंडिया सरकारी है या प्राइवेट?

बैंक ऑफ महाराष्ट्र सरकारी है या प्राइवेट

पंजाब नेशनल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

पंजाब एंड सिंध बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

Post a Comment