भारत में व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया?

भारत में व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया (Bharat Me Vyavsayik Bankon Ka Rashtriyakaran Kab Kiya Gaya) जानने आये है तो आपको अवश्य ही पता होगा, व्यावसायिक बैंक लाभ कमाने के उद्देश्य से जनता के पैसे जमा स्वीकार और आवश्यकता परने पर ऋण देने के साथ साथ बैंकिंग सुविधाए उपलब्ध कराता है । आजादी से पुर्व भारत में उपस्थित सभी व्यावसायिक बैंक निजी बैंक के रूप में कार्य कर रही थी, उस समय व्यावसायिक बैंकों की ओर से केवल बड़े बड़े पुंजीपतियो को ही बैंकिंग सुविधाए दिये जा रहे थे, सामान्य जनता बैंकिंग सुविधाओ से वंचित थे । व्यावसायिक बैंकों के इस प्रकार का रवैया को देखकर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा निजी व्यावसायिक बैंकों के राष्ट्रीयकरण यानि सरकारीकरण का फैसला लिया गया तथा 19 जुलाई 1969 को 14 बड़े निजी व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया और फिर से दूसरी बार 6 व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण 15 अप्रैल, 1980 में किया गया । हुआ, जिसमें छह बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया ।



भारत में व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया?
भारत में व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया?




19 जुलाई 1969 में राष्ट्रीयकरण किये गए व्यावसायिक बैंकों के नाम निम्नलिखित प्रकार है-


1. सेंट्रल बैंक (Central Bank)


2. बड़ौदा बैंक (Baroda Bank)


3. देना बैंक (Dena Bank)


4. यूको बैंक (Uco Bank)


5. केनरा बैंक (Canara Bank)


6. यूनाइटेड बैंक (United Bank)


7. यूनियन बैंक (Union Bank)


8. इंडियन बैंक (Indian Bank)


9. सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank)


10. इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank)


11. बैंक ऑफ इंडिया  (Bank Of India)


12. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)


13. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra)


14. इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)



15 अप्रैल 1980 में राष्ट्रीयकरण किए गए व्यावसायिक बैंकों के नाम निम्नलिखित प्रकार है-


1. आंध्रा बैंक (Andhra Bank)


2. विजया बैंक (Vijaya Bank)


3. ओरिएंटल बैंक (Oriental Bank)


4. कारपोरेशन बैंक (Corporation Bank)


5. न्यू बैंक ऑफ इंडिया (New Bank Of India)


6. पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab And Syndh Bank)



ये भी जानिए:-


बैंकों का राष्ट्रीयकरण क्या है?

स्टेट बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

भारत में कुल कितने राष्ट्रीयकृत बैंक है?

सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के मुख्यालय कहां है?

इंपीरियल बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया?

1949 में कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया?

हरित क्रांति के बाद कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post