भारत में बीमा क्षेत्र का नियमन कौन सी संस्था करती है?

भारत में बीमा क्षेत्र का नियमन कौन सी संस्था करती है (Bharat Me Bima Kshetra Ka Niyaman Kounsi Sanstha Karti Hai) के बारें में जानने आये है तो आपका स्वागत है, दोस्तों हमारें देश में उपस्थित वित्तीय संस्थानो की निगरानी और नियंत्रित हेतु अगल-अलग उच्चस्तरीय संस्थाए बनाई गई है, अगर बीमा क्षेत्र की बात किया जाए तो बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) एक ऐसी सर्वोच्च संस्था है जो भारत में बीमा क्षेत्र यानि बीमा कंपनियो की देखरेख करता है । इस सर्वोच्च संस्था का मुख्य उद्देश्य पॉलिसीधारकों के हितों की रक्षा करना और बीमा उद्योग को नियंत्रित करने के साथ-साथ बीमा क्षेत्र को बढ़ावा देना है । देश में IRDA का गठन भारतीय संसद द्वारा पारित बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण अधिनियम, 1999 के तहत की गई थी, और इसका मुख्यालय हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित है ।



भारत में बीमा क्षेत्र का नियमन कौन सी संस्था करती है?
भारत में बीमा क्षेत्र का नियमन कौन सी संस्था करती है?




बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) से संबंधित जानकारी



1. आईआरडीए का फुलफॉर्म क्या है


IRDA फुलफॉर्म इन इंग्लिश 'Insurance Regulatory And Development Authority' और आईआरडीए फुलफॉर्म इन हिंदी 'बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण' है ।



2. आईआरडीए की स्थापना कब हुई?


आईआरडीए यानि बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण की स्थापना 19 अप्रैल 2000 में हुई थी ।



3. आईआरडीए की स्थापना किस अधिनियम के तहत हुई?


आईआरडीए की स्थापना भारतीय संसद द्वारा पारित अधिनियम IRDA, 1999 के तहत हुई थी ।



4. आईआरडीए का मुख्यालय कहां है?


आईआरडीए यानि बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण के मुख्यालय हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित है ।



5. आईआरडीए के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?


आईआरडीए के वर्तमान अध्यक्ष देबाशीष पांडा है ।



6. भारत में बीमा क्षेत्र का नियमन कौन सी संस्था करती है


हमारे देश भारत में बीमा क्षेत्र का नियमन आईआरडीए यानि बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण संस्था द्वारा किया जाता है ।



ये भी जानिए:-


एलआईसी सरकारी है या प्राइवेट?

एलआईसी का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

भारत में जीवन बीमा कंपनियो की सूची

भारत में बीमा क्षेत्र की शुरुआत कब हुई?

सर्वप्रथम राष्ट्रीय बैंक की स्थापना कहां हुई?

भारत का सबसे पहला बीमा कंपनी कौन है?

हमारे देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी कौन है?

भारत में पहला बैंक कब स्थापित किया गया था?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post