भारत में बीमा क्षेत्र की शुरुआत कब हुई Bharat Me Bima Kshetra Ki Suruaat Kab Hui इसपर बात करना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि आज-कल हमारें देश में उपस्थित बीमा कंपनियो द्वारा विभिन्न प्रकार के बीमा करने की सुविधाए उपलब्ध कराये जा रहे हैं, जिनमें जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, अग्नि, घर से लेकर यात्रा, यहां तक ​​कि फोन, लैपटॉप और हमारे पास मौजूद वाहन भी शामिल हैं । दोस्तों आज-कल बीमा कारोबार में कई कंपनियां काम करती हैं, परंतु भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एक ऐसा नाम है, जिस पर देश के 25 करोड़ से भी ज्यादा लोग भरोसा करते हैं, यानि एक आम आदमी जब भी पैसे बचाने या बीमा खरीदने के बारे में सोचता है तो उसके दिमाग में सबसे पहले एलआईसी का नाम ही आता है, शायद आप भी भलीभांति जानते होगें स्पर्धाओं के बाद भी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) बीमा क्षेत्र में नंबर वन बनी हुई है, लेकिन बीमा क्षेत्र में कंपनियों के आने की बात किया जाए तो बीमा क्षेत्र में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का आगमन देश में स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद 1 सितंबर 1956 में हुई थी, परंतू इससे पूर्व भारत में कई कंपनिया बीमा क्षेत्र में कार्य कर रही थी, आईयें जानते है हमारे देश भारत में बीमा क्षेत्र की शुरुआत कब हुई थी?



भारत में बीमा क्षेत्र की शुरुआत कब हुई
भारत में बीमा क्षेत्र की शुरुआत कब हुई




भारत में बीमा क्षेत्र की शुरुआत Bharat Me Bima Kshetra Ki Suruaat


भारत में सबसे प्रथम बीमा क्षेत्र की शुरुआत 1818 में युरोपियन के द्वारा कलकत्ता में शुरू कि गई जिसका नाम था 'ओरिएंटल लाइफ़ इंश्योरेंस, उस समय सभी विदेशी जीवन बीमा कंपनियो कि स्थापना केवल युरोपियन समुदाय की जरूरत को पूरा करने के लिए की गई थी, भारतीय मूल के लोगों का बीमा नहीं करती थी, लेकिन कुछ समय बाद बाबू मुत्तीलाल सील जैसे महान व्यक्तियों कि कोशिशों से विदेशी जीवन बीमा कंपनियो ने हमारे देश के नागरिकों का भी बीमा करना शुरू किया, परंतु भारतीयों के साथ निम्न स्तर का व्यवहार रखा जाता था ।



भारत में स्वदेशी बीमा कंपनी की शुरुआत Bharat Me Swadeshi Bima Company Ki Suruaat


भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की वेबसाइट के मुताबिक भारत में पहली बार स्वदेशी जीवन बीमा कंपनी की शुरुआत 1870 की दशक में 'मुंबई म्‍युचुअल लाइफ इंश्‍योरेंस सोसायटी' से की गई । मुबंई म्‍युचुअल लाइफ इंश्‍योरेंस सोसायटी की शुरुआत देश-भक्ति के भावना से किया गया था, जो की पुरी तरह से स्वदेशी बीमा कंपनी थी, जिसके बाद भारतीयों का बीमा भी समान दरों किया जाने लगा । ठिक इसी प्रकार राष्ट्रीयता से प्रभावित एक ऐसी ही कंपनी 1896 में 'भारत बीमा कंपनी' को देश में स्थापित किया गया था ।



ये भी जानिए:-


एलआईसी सरकारी है या प्राइवेट?

एलआईसी का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

भारत में जीवन बीमा कंपनियो की सूची

भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी कौन है?

आईसीआईसीआई बैंक राष्ट्रीयकृत है या नही?

सर्वप्रथम राष्ट्रीय बैंक की स्थापना कहां हुई?

भारत का सबसे पहला बीमा कंपनी कौन है?

Post a Comment