आईसीआईसीआई बैंक राष्ट्रीयकृत है या नहीं (ICICI Bank Rashtriyakrit Hai Ya Nahi) जानने आयें है तो आपको अच्छी तरह पता होगा, राष्ट्रीयकृत बैंक या सरकारी बैंक उन वित्तीय संस्थानो को कहा जाता है जिसमें सरकार की हिस्सेदारी 51% से अधिक होता है एवं सरकार द्वारा नियंत्रित और संचालित किए जाते है । अब सीधे मुद्दे पर बात किया जाए तो आज-कल आईसीआईसीआई बैंक की शाखाए देश और विदेश के विभिन्न हिस्सों में देखने को मिल रही है, इसलिए अधिकांश लोग आईसीआईसीआई बैंक राष्ट्रीयकृत है या नही यानि आईसीआईसीआई बैंक सरकारी है या प्राइवेट जानने की कोशिश कर रहे । दोस्तों आईसीआईसीआई बैंक राष्ट्रीयकृत है या नही यदि आप भी जानने आये है तो हमारे साथ बने रहे इस लेख में आईसीआईसीआई बैंक से संबंधित विभिन्न सवालो का जबाव देने जा रहे है ।



आईसीआईसीआई बैंक राष्ट्रीयकृत है या नही (ICICI Bank Rashtriyakrit Hai Ya Nahi)
आईसीआईसीआई बैंक राष्ट्रीयकृत है या नही (ICICI Bank Rashtriyakrit Hai Ya Nahi)




1. आईसीआईसीआई बैंक का फुल फॉर्म क्या है?


ICICI Bank Full Form In English 'Industrial Credit And Investment Corporation Of India' जिसे हिंदी में 'भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम' भी कहा जाता है ।



2. आईसीआईसीआई बैंक की स्थापना कब हुई?


ICICI Bank की स्थापना सन 1994 में हुई है ।



3. आईसीआईसीआई बैंक के मुख्यालय कहां है?


इसका मुख्यालय वड़ोदरा, गुजरात में स्थित है ।



4. आईसीआईसीआई बैंक राष्ट्रीयकृत है या नही?


आईसीआईसीआई राष्ट्रीयकृत बैंक नही है यह एक प्राइवेट सेक्टर बैंक है ।



5. आईसीआईसीआई बैंक का संस्थापक कौन है?


आईसीआईसीआई बैंक का मालिक 'इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इनवेस्टमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया' है और इसके चेयरमेन गिरीश चन्द्र चतुर्वेदी है ।



6. आईसीआईसीआई बैंक की शाखाए कितनी है?


30 सितंबर 2020 के अनुसार देश में आईसीआईसीआई बैंक की कुल शाखाए 5,418 और एटीएम मशीनें 13,540 से अधिक है ।



7. आईसीआईसीआई बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?


2021 के अनुसार आईसीआईसीआई बैंक की कुल संपत्ति 15.74 लाख करोड़ रूपए से अधिक है ।




ये भी जानिए:- 


बंधन बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

बरौदा बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

यूको बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

इंडसइंड बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

ग्रामीण बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

फेडरल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

एलआईसी सरकारी है या प्राइवेट?

यूनियन बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

Post a Comment