सिटी यूनियन बैंक सरकारी है या प्राइवेट (City Union Bank Sarkari Hai Ya Private) जानने आये है तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड देश का प्राइवेट सेक्टर का अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है, जिसका मुख्यालय कुंभकोणम, तमिलनाडु, भारत में स्थित है, और इसकी शाखाए एवं एटीएम मशीने देश के लगभग सभी राज्यों में उपस्थित है । यदि संक्षेप में इस बैंक के इतिहास के बारें में बात किया जाए तो सिटी यूनियन बैंक की स्थापना 31 अक्टूबर 1904 में कुंभकोणम बैंक लिमिटेड के नाम से शुरू किया गया था, और 1987 में इस बैंक का नाम बदलकर सिटी यूनियन बैंक यानि CUB Bank कर दिया गया । सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) वर्तमान समय में देश का प्रमुख प्राइवेट बैंकों में से एक है, और इसकी सबसे अधिक शाखाए तमिलनाडु, भारत में देखी जा सकती है । अंतत: सिटी यूनियन बैंक से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी के लिए संपूर्ण आर्टिकल को जरूर पढ़े ।
सिटी यूनियन बैंक सरकारी है या प्राइवेट (City Union Bank Sarkari Hai Ya Private) |
1. CUB का फुलफॉर्म क्या है?
सीयूबी का फुलफॉर्म सिटी यूनियन बैंक है ।
2. सिटी यूनियन बैंक की स्थापना कब हुई?
सिटी यूनियन बैंक की स्थापना 31 अक्टूबर 1904 में कुंभकोणम बैंक लिमिटेड के नाम से हुई थी ।
3. सिटी यूनियन बैंक का पुराना नाम क्या है?
सिटी यूनियन बैंक का पुराना नाम कुंभकोणम बैंक लिमिटेड था, जिसे 1987 में बदलकर सीटी यूनियन बैंक (CUB) कर दिया गया है ।
4. सिटी यूनियन बैंक का हेड ऑफिस कहां है?
सिटी यूनियन बैंक का हेड ऑफिस भारत के कुंभकोणम, तमिलनाडु में स्थित है, और इसकी सबसे अधिक शाखाए तमिलनाडु में उपस्थित है ।
5. सिटी यूनियन बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
सिटी यूनियन बैंक प्राइवेट सेक्टर का अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है, जिसकी शुरुआत 1904 के दशक में की गई थी ।
6. सिटी यूनियन बैंक कौन से देश की कंपनी है?
यह स्वदेशी भारतीय कंपनी है, और इसकी शुरुआत भारतीय नागरिक द्वारा की गई है ।
7. सिटी यूनियन बैंक के संस्थापक कौन है?
सिटी यूनियन बैंक के संस्थापक आर. संथानम अय्यर, एस. कृष्णा अय्यर, वी. कृष्णास्वामी है, जो की भारतीय मूल के निवासी है ।
8. सिटी यूनियन बैंक का सीईओ कौन है?
सिटी यूनियन बैंक के सीईओ डॉ. एन. कामाकोदि है, ये 01 मई 2011 से इस पद पर कार्यरत है ।
9. सिटी यूनियन बैंक की कुल शाखाए कितनी है?
सिटी यूनियन बैंक की कुल शाखाए 725 से अधिक है ।
10. सिटी यूनियन बैंक में कुल कितने कर्मचारी कार्यरत है?
2019 के अनुसार इस बैंक में 5,478 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है ।
11. सिटी यूनियन बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?
2018 के मुताबिक सिटी यूनियन बैंक की कुल संपत्ति 35,271 करोड़ से अधिक है ।
ये भी जानिए:-
डीसीबी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
सीएसबी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
आरबीएल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
एचडीएफसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
कोटक महिंद्रा बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
बैंक ऑफ महाराष्ट्र सरकारी है या प्राइवेट?
आईडीबीआई बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
Post a Comment