सीएसबी बैंक का मालिक कौन है (CSB Bank Ka Malik Kaun Hai) जानने आये है तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों सीएसबी बैंक देश का प्रमुख प्राइवेट बैंकों में से एक है, और इस बैंक का मालिक फेयरफैक्स वित्तीय कंपनी है । यदि सीएसबी बैंक के इतिहास पर चर्चा किया जाए तो इस बैंक की शुरुआत 26 नवंबर 1920 को कैथोलिक सीरियन बैंक के नाम से की गई थी, और वर्तमान समय में यह केरल का सबसे पुराना प्राइवेट सेक्टर का बैंक होने के साथ-साथ इसका मुख्यालय भी त्रिशूर, केरल में ही स्थित है, और इसकी सबसे अधिक शाखाए भी केरल में ही मौजूद है । अंतत: सीएसबी बैंक से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए संपूर्ण आर्टिकल को जरूर पढ़े ।



सीएसबी बैंक का मालिक कौन है (CSB Bank Ka Malik Kaun Hai)
सीएसबी बैंक का मालिक कौन है (CSB Bank Ka Malik Kaun Hai)




1. CSB का फुलफॉर्म क्या है?


सीएसबी का फुलफॉर्म कैथोलिक सीरियन बैंक है । 



2. सीएसबी बैंक की स्थापना कब हुई?


इस बैंक की स्थापना 26 नवंबर 1920 को हुई थी ।



3. सीएसबी बैंक का हेडक्वार्टर कहां है?


सीएसबी बैंक का हेडक्वार्टर भारत के त्रिशूर, केरला में स्थित है ।



4. सीएसबी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


यह देश का प्राइवेट बैंक है, और इसकी शुरुआत 1920 के दशक में हुई है ।



5. सीएसबी बैंक कौन से देश की कंपनी है?


सीएसबी बैंक स्वदेशी भारतीय बैंक है, और इस बैंक के संस्थापक भी भारतीय नागरिक है ।



6. सीएसबी बैंक के संस्थापक कौन है?


सीएसबी बैंक के संस्थापक सुभाषिस बनर्जी है, जो की भारतीय मूल के निवासी है ।



7. सीएसबी बैंक का सीईओ कौन है?


इस बैंक के सीईओ प्रलय मंडल है, ये 01 अप्रैल 2022 से इस पद पर कार्य कर रहे है ।



8. सीएसबी बैंक की कुल शाखाए कितनी है?


भारत में इस बैंक की कुल शाखाए 609 और 468 से अधिक एटीएम है । 



9. सीएसबी बैंक में कुल कितने कर्मचारी कार्यरत है?


2022 के मुताबिक सीएसबी बैंक में 4700 से अधिक कर्मचारी कार्य कर रहे है ।



10. सीएसबी बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?


2017 के अनुसार इस बैंक की कुल संपत्ति 16,223.24 करोड़ से अधिक है ।




ये भी जानिए:-


ग्रामीण बैंक का मालिक कौन है?

आरबीएल बैंक का मालिक कौन है?

आईडीबीआई बैंक का मालिक कौन है?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मालिक कौन है?

Post a Comment