SBI का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है?

SBI का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है (SBI Ka Sabse Achha Credit Card Kaun Hai) जानने आये हैं तो आपको अच्छी तरह पता होगा, एसबीआई हमारे देश भारत का सबसे बड़ा बैंक है, अर्थात मौजूदा समय में संपत्ति, शाखाए, एटीएम महीनें एवं ग्राहकों के मामले में एसबीआई अन्य बैंकों से काफ़ी आगे है । क्योंकि एसबीआई लम्बे वक्त से भारतीय लोगों को बेहतरीन बैंकिंग सुविधाए प्रदान करते आ रही है, इसलिए आज के दौर में एसबीआई लोगों का पसंदीदा बैंक बन चुकी है । मतलब प्रत्येक भारतीय अपना खाता खुलवाने से लेकर क्रेडिट कार्ड एवं अन्य बैंकिंग सुविधाए एसबीआई से ही लेना चाहते हैं । अब बिना देर किए मुद्दे पर बात किया जाए तो आज-कल एसबीआई अपने ग्राहकों को कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड ऑफर कर रहा है, जिसके कारण कुछ लोग कंफ्यूज है कि सबसे अच्छा एसबीआई का क्रेडिट कार्ड कौन सा है? अगर आप भी कंफ्यूज हैं, तो पूरी लेख अवश्य पढ़े, इस लेख में कुछ प्रमुख और सबसे अच्छा एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने की कोशिश करेंगे ।



SBI का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है?
SBI का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है?




एसबीआई का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है?


वैसे तो एसबीआई का सभी क्रेडिट कार्ड अच्छा होता हैं, लेकिन नीचे दी गई कुछ प्रमुख क्रेडिट कार्ड की जानकारी से आप अपनी जरूरत के मुताबिक एसबीआई का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड का चुनाव कर सकते हैं:-



1. एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट


इस कार्ड पर शुरुआती 60 दिनों के अंदर 2000 रूपये खर्च करने पर 2,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होते हैं ।


शुरूआती 30 दिनों में एटीएम मशीन से कैश निकासी पर 100 रूपये का कैशबैक दिया जाता है ।


डाइनिंग, मूवी, डिपार्टमेंटल स्टोर, किराना स्टोर्स पर प्रत्येक 100 रूपये की खर्च पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट, और 2.5% कैशबैक प्राप्त हो सकता है ।


किसी भी पट्रोल पंप से तेल भरवाने के क्रम में 01 प्रतिशत ईंधन सरचार्ज माफ़ी होता है ।


इस कार्ड का वार्षिक शुल्क क्रमश 499 है, और एक साल में 1 लाख से ज्यादा की ट्रांजैक्शन पर माफ़ हो जाता है ।


इस कार्ड का विश्वभर में 2.4 करोड़ से अधिक आउटलेट पर उपयोग किया जा सकता है ।


इस कार्ड की मदद से कोई भी सामान किस्तों (EMI) में खरीदा जा सकता है । 


इस कार्ड पर 200 रूपये तक किसी भी प्रकार की लेट पेमेंट फीस देना नही परता है । 


कार्डधारक बहुत की कम रकम चुका कर अपना रिवॉर्ड पॉइंट्स को रीडम कर सकता हैं ।


मात्र 100 रूपये खर्च करके इस क्रेडिट कार्ड को दोबारा से प्राप्त बनाया जा सकता है ।


18 साल की आयु वाले कोई भी भारतीय नागरिक इस कार्ड को बनवा सकता है ।



2. एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट


इस कार्ड पर वेलकम बेनेफिट्स के तौर 500 रुपये का अमेज़न गिफ्ट वाउचर दिया जाता है ।


ऑनलाइन शॉपिंग में प्रत्येक 100 रूपये की खर्च पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं ।


सालाना 01 लाख रूपये खर्च पर 2000 रूपये का गिफ्ट वाउचर दिया जाता है ।


किसी भी पट्रोल पंप पर तेल ख़रीदारी में 01 प्रतिशत ईंधन सरचार्ज माफ़ किया जाता है ।


सालाना 01 लाख रूपये की ट्रांजैक्शन पर 499 रूपये की वार्षिक शुल्क माफ़ कर दिया जाता है ।


इस कार्ड को विश्वभर में 2.4 करोड़ से ज्यादा आउटलेट स्थानों पर उपयोग किया जा सकता है ।


इस कार्ड पर परिवार के किसी भी सदस्य के कार्ड बनवाया जा सकता है ।


किसी भी सामान को किस्तों (EMI) में ख़रीदारी की जा सकती है । 


कार्ड गुम या खराब हो जाने के क्रम में मात्र 100 रूपये खर्च करके फिर से बनवाया जा सकता है ।


इस कार्ड के अधिकतर फायदे लगभग सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड से मिलता  जुलता है ।



3. एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड


इस कार्ड पर वेलकम बेनिफ्ट्स के तौर पर 3000 रूपये का गिफ्ट वाउचर दिया जाता है, जिसे टायप किसी एक ब्रांड पर इसका उपयोग किया जा सकता है ।


इस क्रेडिट कार्ड से हरेक 100 रूपये खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त होते हैं ।


इस कार्ड से जन्मदिन के मौके पर खरीदारी करने के क्रम में 10x रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त होते हैं ।


बिग बास्केट पर प्रति 100 रूपए खर्च करने पर 15 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होते हैं ।


साल में 5 लाख रूपये खर्च करने पर 7000 रूपये के गिफ्ट वाउचर प्राप्त होता है ।


ईजी माई ट्रीप से होटल, फ्लाइट, बस बुकिंग पर भारी डिस्काउंट दिया जाता है ।


Cleartrip, Goibibo, Yatra.Com से की गई यात्रा बुकिंग को किस्तों (EMI) में पैसा चुकाने का आप्शन मिलता है ।


प्रत्येक वर्ष घरेलू हवाईअड्डा लाउंज में 8 फ्री एंट्री और अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लाउंज में 4 फ्री एंट्री दी जाती हैं ।


इस कार्ड को बनवाने और पहली बार होटल में रुकने पर 1500 बोनस पॉइंट्स दिया जाता है ।


इस कार्ड पर हवाई दुर्घटना बीमा भी दिया जाता है. जो की 50 लाख रूपय की बीमा होता है ।


कार्डधारक को कार्ड फ्रॉड पर 01 लाख रूपए का बीमा भी दिया जाता है ।



4. एसबीआई इलीट क्रेडिट कार्ड


प्रत्येक 100 रूपए की खर्च पर दो रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं, जो की ये रिवॉर्ड पॉइंट्स घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों ही खर्च पर प्राप्त होते हैं ।


इस कार्ड को विदेशों में उपयोग करने पर सिर्फ 1.99% विदेशी मुद्रा मार्क-अप शुल्क चुकाना होता है, जो कि एसबीआई के अन्य क्रेडिट कार्ड की तुलना में कम है ।


साल में 10 लाख रूपये खर्च पर वार्षिक शुल्क 4,999 रूपए माफ़ कर दिया जाता है ।


कार्डधारक को इस कार्ड पर भी फ्रॉड पर 01 लाख रूपए का बीमा दिया जाता है ।


प्रत्येक वर्ष 6 हज़ार रूपये तक की मूवी टिकेट फ्री में दी जाती हैं ।


प्रत्येक तीन महीने में घरेलू लाउंज पर 2 मुफ्त एंट्री और अन्तर्राष्ट्रीय लाउंज पर 6 मुफ्त एंट्री मिलती है ।


क्लब विस्तारा मेम्बरशिप का लाभ, और कार रेंटल पर 10% का डिस्काउंट भी दिया जाता है ।



5. एसबीआई बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड


एसबीआई बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड पर भी वेलकम गिफ्ट 1500 बोनस पॉइंट्स मिलते हैं ।


बीपीसीएल के पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के क्रम में 7.25 फीसदी का वैल्यूबैक दिया जाता है ।


भारत गैस से प्रति 100 रूपये की खर्च पर 25 रिवॉर्ड पॉइंट्स दिए जाते हैं ।


प्रति वर्ष 3 लाख रूपये खर्च पर 2 हज़ार रूपये का गिफ्ट वाउचर दिया जाता है ।


सामान्य दामों पर अन्य बैंकों के क्रेडिट कार्ड में पैसा ट्रांसफर की सुविधा मिल जाती है ।


इस कार्ड पर 2500 रूपए तक की ट्रांजैक्शन को EMI में कन्वर्ट करने का आप्शन मिल जाता है ।


घरलू लाउंज पर साल में 4 फ्री एंट्री, और इस कार्ड पर भी 01 लाख तक का फ्रॉड बीमा दिया जाता है ।



(नोट:- अपडेटेड जानकारी के लिए एसबीआई के वेबसाइट पर जा सकते हैं)




ये भी जानिए:-


क्रेडिट कार्ड क्या होता है?

वीज़ा क्रेडिट कार्ड क्या होता है?

मास्टर क्रेडिट कार्ड क्या होता है?

क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान

क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड क्या होता है?

बजाज फिनसर्व इएमआई कार्ड क्या है?

SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान

HDFC क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान

क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post