पेटीएम पेमेंट बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Paytm Payment Bank Sarkari Hai Ya Private) की बात किया जाए तो पेटीएम पेमेंट बैंक एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, जिसकी स्थापना 28 नवंबर 2017 में विजय शेखर शर्मा द्वारा किया गया है । पेटीएम पेमेंट बैंक एक ऑनलाइन बैंकिंग प्लेटफार्म है, जिसमें ग्राहक बड़े ही आसानी से अपना सेविंग अकाउंट या फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खोल सकता है और अपनी जमा धन पर अच्छा खासा ब्याज प्राप्त कर सकता है, एवं अन्य प्रकार के तमाम बैंकिंग सुविधाओ का लाभ भी उठा सकता है । अंतत: पेटीएम पेमेंट बैंक से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी के लिए संपूर्ण आर्टिकल को जरूर पढ़े ।




पेटीएम पेमेंट बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Paytm Payment Bank Sarkari Hai Ya Private)
पेटीएम पेमेंट बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Paytm Payment Bank Sarkari Hai Ya Private)





1. पेटीएम का पूरा नाम क्या है?


पेटीएम का पूरा नाम Pay Through Mobile है, जिसका हिंदी अर्थ ''मोबाइल के माध्यम से भुगतान करना" होता है ।



2. पेटीएम सरकारी है या प्राइवेट?


पेटीएम एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है ।



3. पेटीएम पेमेंट बैंक की स्थापना कब हुई?


पेटीएम पेमेंट बैंक की स्थापना 28 नवंबर 2017 में हुई है।



4. पेटीएम पेमेंट बैंक को लाइसेंस कब मिला था?


देश के सर्वोच्च बैंक भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा पेटीएम पेमेंट बैंक को 2015 में लाईसेंस मिला था ।



5. पेटीएम पेमेंट बैंक किस देश की कंपनी है?


पेटीएम पेमेंट बैंक स्वदेशी भारतीय कंपनी है ।



6. पेटीएम पेमेंट बैंक का हेड ऑफिस कहाँ है?


पेटीएम पेमेंट बैंक का हेड ऑफिस नोएडा, भारत में है ।



7. पेटीएम पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या है?


पेटीएम पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर 0120-4456-456 है ।



8. पेटीएम पेमेंट बैंक के संस्थापक कौन है?


पेटीएम पेमेंट बैंक के संस्थापक विजय शेखर शर्मा है ।



9. पेटीएम पेमेंट बैंक का ओनर कौन है?


पेटीएम पेमेंट बैंक के ओनर वन97 कम्युनिकेशन है, जिसका मालिक विजय शेखर शर्मा है ।



10. पेटीएम पेमेंट बैंक के सीईओ कौन है?


2022 के मुताबिक पेटीएम पेमेंट बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सतीश कुमार गुप्ता है ।



11. पेटीएम पेमेंट बैंक का टैगलाईन क्या है?


पेटीएम पेमेंट बैंक का टैगलाईन 'Paytm Karo' है ।



ये भी जानिए:-


एयू बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

डीसीबी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

कर्नाटक बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

फेडरल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

धनलक्ष्मी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

नैनीताल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

सीएसबी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

आरबीएल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

करूर वैश्य बैंक सरकारा है या प्राइवेट?

आईडीबीआई बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

Post a Comment