ग्रामीण बैंक के संस्थापक कौन है (Gramin Bank Ke Sansthapak Kaun Hai)

ग्रामीण बैंक के संस्थापक कौन है (Gramin Bank Ke Sansthapak Kaun Hai) इसका संपष्ट उत्तर है ग्रामीण बैंक के संस्थापक बंग्लादेशी नागरिक मोहम्मद यूनुस है, क्योंकि इनके द्वारा ही ग्रामीण बैंकों की शुरुआत की गई थी, और इसके लिए इन्हें वर्ष 2006 में शांति मिला, जबकी भारत में नरसिम्हा समिति के सिफारिश पर और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम, 1976 के तहत 2 अक्टूबर 1975 में पहली बार देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पांच क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना किया था, ताकी ग्रामीण क्षेत्रों के छोटें किसानों, छोटें उद्यमियों, मजदूरों को ऋण मुहैया और बैंकिंग सुविधाओ से वंचित आम लोगों को बैंक से जोड़ा जा सके, जिससे की देश के आर्थिक विकास के साथ-साथ समाजिक विकास हो सके । 



ग्रामीण बैंक के संस्थापक कौन है (Gramin Bank Ke Sansthapak Kaun Hai)
ग्रामीण बैंक के संस्थापक कौन है (Gramin Bank Ke Sansthapak Kaun Hai)




1. ग्रामीण बैंक के संस्थापक कौन थे?


ग्रामीण बैंक के संस्थापक और शुरुआतकर्ता मोहम्मद यूनुस थे ।



2. भारत में ग्रामीण बैंक की स्थापना कब हुई?


भारत में ग्रामीण बैंक की स्थापना 02 अक्टूबर 1975 में हुई थी ।



3. ग्रामीण बैंकों को इंग्लिश में कहते हैं?


ग्रामीण बैंको को इंग्लिश में रीजनल रूरल बैंक कहते हैं ।



4. भारत का पहला ग्रामीण बैंक सा है?


भारत का पहला ग्रामीण बैंक 'प्रथमा ग्रामीण बैंक' है, जो की वर्तमान में 'प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक' के नाम से जाना जाता है ।



5. भारत में ग्रामीण बैंकों की संख्या कितनी है?


भारतीय रिज़र्व बैंक वेबसाइट के अनुसार 2022 में ग्रामीण बैंकों की कुल संख्या 43 है ।





ये भी जानिए:-


ग्रामीण बैंक के कार्य क्या है?

ग्रामीण बैंक का मालिक कौन है?

ग्रामीण बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

बिहार में कुल कितने ग्रामीण बैंक है?

ग्रामीण बैंकों के मुख्यालय कहां स्थित है?

राजस्थान कुल में कितने ग्रामीण बैंक है?

उत्तर प्रदेश में कुल कितने ग्रामीण बैंक है?

ग्रामीण बैंक किसके द्वारा प्रायोजित होते है?

ग्रामीण बैंक किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है?

स्टेट बैंक द्वारा प्रायोजित ग्रामीण बैंक कौन-कौन है?

भारत के किस राज्य में कोई भी ग्रामीण बैंक नही है?

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post