एयू स्माॅल फाइनेंस बैंक सरकारी है या प्राइवेट? (AU Small Finance Bank Sarkari Hai Ya Private) जानने आयें है तो पुरी लेख अवश्य पढ़े, क्योंकि इस लेख में एयू बैंक की पुरी जानकारी देने जा रहे हैं । दोस्तों एयू स्माॅल फाइनेंस बैंक भारत का प्राइवेट सेक्टर का बैंक है, जो कि एक प्रकार का भारत में स्थित कमर्शियल बैंक की तरह ही कार्य करता है । देश में एयू बैंक को 1996 में वाहन वित्त कंपनी एयू फाइनेंसर इंडिया लिमिटेड के रूप में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद 2017 में इसे स्मॉल फाइनेंस बैंक के रूप में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा मान्यता दिया गया था । इस बैंक का मुख्य उद्देश्य है कि मध्यम वर्ग वाले लोगों को न्यूनतम ब्याज दरों पर ऋण दिया जा सके ताकि वे अपने जरुरतों को आसानी से पूरा कर सके । अंतत: एयू स्माॅल फाइनेंस बैंक से संबंधित अन्य जानकारी के लिए पुरी आर्टिकल को अवश्य पढ़े ।




एयू स्माॅल फाइनेंस बैंक भारत का प्राइवेट सेक्टर का बैंक है, जो कि एक प्रकार का भारत में स्थित कमर्शियल बैंक की तरह ही कार्य करता है
एयू स्माॅल फाइनेंस बैंक सरकारी है या प्राइवेट





1. AU बैंक फुलफॉर्म क्या है?


AU Bank का फुल फॉर्म “Action And Urgency Small Finance Bank” हैं ।



2. एयू स्माॅल फाइनेंस बैंक की स्थापना कब हुई थी?


एयू स्माॅल फाइनेंस बैंक की स्थापना 10 जनवरी 1996 में हुई थी ।



3. एयू स्माॅल फाइनेंस बैंक के संस्थापक कौन है?


एयू स्माॅल फाइनेंस बैंक के संस्थापक संजय अग्रवाल है ।



4. एयू स्माॅल फाइनेंस बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


एयू स्माॅल फाइनेंस बैंक एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है ।



5. एयू स्माॅल फाइनेंस बैंक का मुख्यालय कहाँ है?


एयू स्माॅल फाइनेंस बैंक का मुख्यालय जयपुर, राजस्थान, भारत में स्थित है ।



6. एयू स्माॅल फाइनेंस बैंक का सीईओ कौन है?


एयू स्माॅल फाइनेंस बैंक के सीईओ संजय अग्रवाल है ।



7. एयू स्माॅल फाइनेंस बैंक का ओनर कौन है?


एयू स्माॅल फाइनेंस बैंक का ओनर संजय अग्रवाल ही है ।



8. एयू स्माॅल फाइनेंस बैंक में कुल कितने कर्मचारी कार्यरत है?


2022 के मुताबिक एयू स्माॅल फाइनेंस बैंक में 30,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है ।



9. एयू स्माॅल फाइनेंस बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?


2021 के मुताबिक इस बैंक की कुल संपत्ति ₹6,275 करोड़ रूपए से अधिक है ।





ये भी जानिए:- 


नैनीताल सरकारी है या प्राइवेट?

सेंट्रल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

डीसीबी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

सीएसबी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

आरबीएल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

धनलक्ष्मी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

कर्नाटक बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

सिटी यूनियन बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

आईडीबीआई बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

Post a Comment