एयू स्माॅल फाइनेंस बैंक का मालिक कौन है? (AU Small Finance Bank Ka Malik Kaun Hai) जानने आयें है तो आपका स्वागत है । दोस्तों एयू स्माॅल फाइनेंस बैंक का मालिक और संस्थापक संजय अग्रवाल है । संजय अग्रवाल ने एयू स्माॅल फाइनेंस बैंक को 1996 में वाहन वित्त कंपनी एयू फाइनेंसर इंडिया लिमिटेड के रूप में लॉन्च किया गया था, और 2017 में देश के सर्वोच्च बैंक भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा इसे स्मॉल फाइनेंस बैंक का मान्यता दिया गया था । एयू स्माॅल फाइनेंस बैंक का मुख्य उद्देश्य कि बात किया जाए तो यह बैंक मध्यम वर्ग वाले सामान्य लोगों को न्यूनतम दरों पर ऋण उपलब्ध कराता है, ताकि सामान्य लोग अपने जरुरतों को आसानी से पूरा कर सके । अंतत: एयू स्माॅल फाइनेंस बैंक से संबंधित अन्य जानकारी के लिए पुरी लेख को अवश्य पढ़े ।



एयू स्माॅल फाइनेंस बैंक का मालिक कौन है (AU Small Finance Bank Ka Malik Kaun Hai)
एयू स्माॅल फाइनेंस बैंक का मालिक कौन है (AU Small Finance Bank Ka Malik Kaun Hai)




1. एयू बैंक फुलफॉर्म क्या है?


AU Bank का फुल फॉर्म “Action And Urgency Small Finance Bank” हैं ।



2. एयू बैंक बैंक की स्थापना कब हुई थी?


एयू बैंक की स्थापना 10 जनवरी 1996 में हुई थी ।



3. एयू बैंक बैंक के संस्थापक कौन है?


एयू बैंक के संस्थापक संजय अग्रवाल है ।



4. एयू बैंक बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


एयू बैंक एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है ।



5. एयू बैंक का मुख्यालय कहाँ है?


एयू बैंक का मुख्यालय जयपुर, राजस्थान, भारत में स्थित है ।



6. एयू बैंक का सीईओ कौन है?


एयू बैंक के सीईओ संजय अग्रवाल है ।



7. एयू बैंक का ओनर कौन है?


एयू बैंक का ओनर संजय अग्रवाल ही है ।



8. एयू बैंक में कुल कितने कर्मचारी कार्यरत है?


2022 के मुताबिक एयू बैंक में 30,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है ।



9. एयू बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?


2021 के मुताबिक एयू बैंक की कुल संपत्ति ₹6,275 करोड़ रूपए से अधिक है ।




ये भी जानिए:- 


एयू बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

डीसीबी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

सीएसबी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

आरबीएल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

धनलक्ष्मी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

कर्नाटक बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

सिटी यूनियन बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

आईडीबीआई बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

Post a Comment