गूगल पे का मालिक कौन है (Google Pay Ka Malik Kaun Hai) जानने आये है तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों Google Pay का मालिक Google LLC कंपनी है, और गूगल कंपनी के संस्थापक लैरी पेज और सर्गी ब्रिन है, यानि संपष्ट रूप में बात किया जाए तो जिस तरह से गूगल के अनेकों प्रोडक्ट है, उन्हीं में से गूगल पे भी गूगल का ही प्रोडक्ट है, जिससे आनलाईन पैसों की आदान-प्रदान करने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के अन्य सुविधाओ का लाभ उठाया जा सकता है । गूगल कंपनी द्वारा भारत में गूगल पे की शुरुआत 17 अगस्त 2017 को Tez App से किया था, लेकिन बाद में 18 अगस्त 2018 को इस ऐप का नाम बदलकर Google Pay कर दिया गया, जिसके बाद यह ऐप लोकप्रिय बन गया, क्योंकि लोग गूगल के प्रोडक्ट पर सबसे ज्यादा विश्वास करते है । अंतत: अधिक से अधिक गूगल पे की जानकारी हिंदी में जानने के लिए संपूर्ण आर्टिकल को जरूर पढें ।
गूगल पे का मालिक कौन है (Google Pay Ka Malik Kaun Hai) |
1. गूगल पे की स्थापना कब हुई?
गूगल पे की स्थापना 18 अगस्त 2018 में हुई थी, लेकिन इससे पूर्व इसकी शुरुआत Tez App के नाम से किया गया था ।
2. गूगल पे किस देश की कंपनी है?
गूगल पे अमेरिका कंपनी है, यह डिजीटल वाॅलेट और आनलाईन पेमेंट सिस्टम की सुविधाए देता है, जिसके जरिए किसी को पैसे भेजा या मंगवाया जा सकता है ।
3. गूगल पे का पुराना नाम क्या था?
Google Pay का पुराना नाम Tez App था, और इससे भी पहले Android Pay था ।
4. गूगल पे का संस्थापक कौन है?
गूगल पे का मालिक Google LLC है, लेकिन सुजीत नारायणन और सुमित ग्वालानी इसके संस्थापक है, यानि Google Pay की खोज इन दोनों ने ही किया है ।
5. गूगल पे का सीईओ कौन है?
गूगल पे का सीईओ सुंदर पिचाई है, जो एक भारतीय हैं लेकिन इनका नागरिकता अमेरिकन हैं ।
ये भी जानिए:-
Post a Comment