फोन पे का मालिक कौन है (Phone Pe Ka Malik Kaun Hai) जानने आये है तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों फोनपे ऐप का मालिक समीर निगम, राहुल चारी और बुर्जिन इंजीनियर है, इन्हीं लोगो के द्वारा फोनपे ऐप की शुरुआत दिसम्बर 2015 में बैंगलोर भारत से की गई थी, और आज वर्तमान समय में यह ऐप भारत का प्रसिद्ध मनी ट्रान्सफर और ऑनलाइन भुगतान करने वाला ऐप बन चूका है, यानि संपष्ट रूप में बात किया जाए तो फ़ोनपे के जरिये देश में किसी भी फ़ोनपे यूजर के पास तुरंत पैसा भेजा जा सकता है जिसे किसी भी बैंक में उसी टाइम ट्रान्सफर किया जा सकता है या उससे ऑनलाइन खरीददारी भी कर सकते है । अंतत: फोन पे से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए संपूर्ण आर्टिकल को अवश्य पढ़े ।



फोन पे का मालिक कौन है (Phonepe Ka Malik Kaun Hai)
फोन पे का मालिक कौन है (Phonepe Ka Malik Kaun Hai)





1. फोन पे की स्थापना कब हुई?


फोनपे ऐप की स्थापना दिसम्बर 2015 में की गई थी ।



2. फोन पे कौन सा देश का है?


फोनपे ऐप भारत का यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम है जिसके माध्यम से देश में कहीं भी किसी भी फ़ोन पे यूजर के पास पैसा भेजा या मंगवाया जा सकता है ।



3. फोन पे का हेड ऑफिस कहाँ है?


इसका हेड ऑफिस बैंगलोर, कर्नाटक में स्थित है ।



4. फोन पे का सीईओ कौन है?


फोनपे के सीईओ समीर निगम है, ये दिसम्बर 2015 से इस पद पर कार्य कर रहे है ।



5. फोन पे का ओनर कौन है?


इस ऐप के ओनर समीर निगम, राहुल चारी और बुर्जिन इंजीनियर है ।


6. फोन पे सरकारी है या प्राइवेट?


फोन पे एक प्राइवेट ऐप है, जिसका संस्थापक समीर निगम, राहुल चारी और बुर्जिन इंजीनियर है ।


ये भी जानिए:-


पेटीएम का मालिक कौन है?

बरौदा बैंक का मालिक कौन है?

फिनो बैंक का मालिक कौन है?

एसबीआई का मालिक कौन है?

फेडरल बैंक का मालिक कौन है?

डीसीबी बैंक का मालिक कौन है?

एक्सिस बैंक का मालिक कौन है?

आईडीबीआई का मालिक कौन है?

आरबीएल बैंक का मालिक कौन है?

Post a Comment