आरबीएल बैंक का मालिक कौन है (RBL Bank Ka Malik Kaun Hai) जानने आये है तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों आरबीएल बैंक एक निजी स्वामित्व वाला प्राइवेट लिमिटेड बैंक है, जिसे 06 अगस्त 1943 को रत्नाकर बैंक के नाम से बबगोंडा भुजगोंडा पाटिल और गंगप्पा सिद्दप्पा चौगुले के द्वारा शुरू किया गया था, एवं अगस्त 2014 में इसका नाम बदलकर आरबीएल बैंक कर दिया गया । आरबीएल बैंक का मुख्यालय मुबंई, महाराष्ट्र में स्थित है, परंतु इसकी शाखाए क्रमश: पुरी देश में देखने को मिल जाती है, एवं वर्तमान समय में इस बैंक का संचालन श्री आर सुब्रमण्यकुमार द्वारा किया जा रहा है, क्योंकि ये आरबीएल बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ है । अंतत: आरबीएल बैंक से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी के लिए संपूर्ण आर्टिकल को जरूर पढ़े।




आरबीएल बैंक का मालिक कौन है (RBL Bank Ka Malik Kaun Hai)
आरबीएल बैंक का मालिक कौन है (RBL Bank Ka Malik Kaun Hai)




1. RBI फुलफॉर्म क्या है?


RBL फुलफॉर्म रत्नाकर बैंक लिमिटेड है ।



2. आरबीएल बैंक की स्थापना कब हुई?


इस बैंक की स्थापना 06 अगस्त 1943 को हुई थी ।



3. आरबीएल बैंक का पुराना नाम क्या है?


अगस्त 2014 से पुर्व इस बैंक का नाम रत्नाकर बैंक था ।



4. आरबीएल बैंक का हेड ऑफिस कहां है?


आरबीएल बैंक का मुख्यालय देश के वित्तीय राजधानी मुबंई, महाराष्ट्र में स्थित है, और इसकी शाखाए पुरी देश में उपस्थित है ।



5. आरबीएल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


आरबीएल बैंक देश का प्राइवेट सेक्टर का बैंक है । 



6. आरबीएल बैंक कौन से देश की कंपनी है?


आरबीएल बैंक स्वदेशी प्राइवेट लिमिटेड बैंक है, जिसकी शुरुआत 1943 में की गई थी ।



7. आरबीएल बैंक का सीईओ कौन है?


इस बैंक के सीईओ श्री आर सुब्रमण्यकुमार है । 



8. आरबीएल बैंक का ओनर कौन है?


आरबीएल बैंक के ओनर आर सुब्रमण्यकुमार ही है ।



9. आरबीएल बैंक की कुल शाखाए कितनी है?


देश में आरबीएल की कुल 500 से अधिक शाखाए है । 



10. आरबीएल बैंक में कुल कितने कर्मचारी कार्यरत है?


2019 के मुताबिक आरबीएल बैंक में 5,843 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है ।



11. आरबीएल बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?


2021 के अनुसार इस बैंक की कुल संपत्ति 10,065.1 करोड़ रूपए से अधिक है ।




ये भी जानिए:-


यस बैंक का मालिक कौन है?

आरबीआई का मालिक कौन है?

यूनियन बैंक का मालिक कौन है?

एसबीआई बैंक का मालिक कौन है?

आईडीबीआई बैंक का मालिक कौन है?

कोटक महिंद्रा बैंक का मालिक कौन है?

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मालिक कौन है?

पंजाब नेशनल बैंक का मालिक कौन है?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मालिक कौन है?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मालिक कौन है?

Post a Comment