डीसीबी बैंक का मालिक कौन है (DCB Bank Ka Malik Kaun Hai)

डीसीबी बैंक का मालिक कौन है (DCB Bank Ka Malik Kaun Hai) जानने आये है तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों डीसीबी बैंक लिमिटेड भारत का प्राइवेट सेक्टर का अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है, जिसे नई पीढ़ी का बैंक भी कहा जाता है, और इस बैंक का प्रमोटर और प्रमोटर समूह आगा खान फंड फॉर इकोनॉमिक डेवलपमेंट (AKFED) और प्लेटिनम जुबली इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड है । डीसीबी बैंक की शुरुआत 1930 के दशक में हुई थी, परंतु इस बैंक को हमारें देश के सर्वोच्च बैंक आरबीआई द्वारा 31 मई 1995 को लाइसेंस दिया गया था, जिसके बाद यह बैंक भारतीय नागरिको को बेहतरीन बैंकिंग सेवाए उपलब्ध करा रही है, और अपना विस्तार भी करते जा रही है । अंतत: डीसीबी बैंक से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी के लिए संपूर्ण लेख को जरूर पढ़े ।



डीसीबी बैंक का मालिक कौन है (DCB Bank Ka Malik Kaun Hai)
डीसीबी बैंक का मालिक कौन है (DCB Bank Ka Malik Kaun Hai)




1. DCB फुलफॉर्म क्या है?


DCB फुलफॉर्म इन इंग्लिश 'Development Credit Bank' है और डीसीबी फुलफॉर्म इन हिंदी 'विकास क्रेडिट बैंक' है ।



2. डीसीबी बैंक की स्थापना कब हुई?


इस बैंक की स्थापना 1930 के दशक में हुई थी, और इस बैंक को 31 मई 1995 में रिज़र्व बैंक द्वारा लाईसेंस दिया था ।



3. डीसीबी बैंक का हेड ऑफिस कहां है?


डीसीबी बैंक का हेड ऑफिस देश के वित्तीय राजधानी मुबंई, महाराष्ट्र में स्थित है, और इसकी शाखाए पुरी देश में उपस्थित है ।



4. डीसीबी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


डीसीबी बैंक देश का प्राइवेट सेक्टर का अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है । 



5. डीसीबी बैंक कौन से देश की कंपनी है?


यह स्वदेशी प्राइवेट लिमिटेड बैंक है, जिसका मुख्यालय मुबंई, महाराष्ट्र में स्थित है ।



6. डीसीबी बैंक का सीईओ कौन है?


इस बैंक के सीईओ श्री मुरली एम. नटराजन है, इन्होंने 29 अप्रैल 2009 को इस पद का ग्रहण किया है ।



7. डीसीबी बैंक का ओनर कौन है?


डीसीबी बैंक के ओनर प्रमोटर और प्रमोटर समूह आगा खान फंड फॉर इकोनॉमिक डेवलपमेंट (AKFED) और प्लेटिनम जुबली इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड है ।



8. डीसीबी बैंक की कुल शाखाए कितनी है?


10 अप्रैल 2022 के मुताबिक देश में इस बैंक की कुल 400 से अधिक शाखाए है । 



9. डीसीबी बैंक में कुल कितने कर्मचारी कार्यरत है?


2021 के मुताबिक डीसीबी बैंक में 6200 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है ।



10. डीसीबी बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?


2017 के मुताबिक इस बैंक की कुल संपत्ति 24,046.37 करोड़ रूपए से अधिक है ।




ये भी जानिए:-


फेडरल बैंक का मालिक कौन है?

आरबीआई का मालिक कौन है?

आरबीएल बैंक का मालिक कौन है?

बैंक ऑफ इंडिया का मालिक कौन है?

एचडीएफसी बैंक का मालिक कौन है?

कोटक महिंद्रा बैंक का मालिक कौन है?

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मालिक कौन है?

पंजाब नेशनल बैंक का मालिक कौन है?

पंजाब एंड सिंध बैंक का मालिक कौन है?

आईडीबीआई बैंक का मालिक कौन है?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मालिक कौन है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post