पेटीएम का मालिक कौन है (Paytm Ka Malik Kaun Hai)

पेटीएम का मालिक कौन है (Paytm Ka Malik Kaun Hai) जानने आयें है तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों पेटीएम का मालिक विजय शेखर शर्मा हैं, और इसका पैरेंट कंपनी One97 Communications है, विजय शेखर शर्मा जी का जन्म 15 जुलाई 1978 को अलीगढ़, उत्तर प्रदेश में हुआ था, इन्होंने अगस्त 2010 में अपने ऑनलाइन वॉलेट पेटीएम की शुरुआत की थी, परंतु उस समय भारत में पेटीएम ऐप लोकप्रिय नहीं था और लोग इन्हें ज्यादातर यूज भी नहीं करते थे, लेकिन धीरे-धीरे पेटीएम का कैशबैक फीचर लोगो को काफी पसंद आया, और 2016 में नोटबंदी के दौरान यह कंपनी तेज रफ्तार से सफल होती चली गयी । अंतत: पेटीएम से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी के लिए संपूर्ण आर्टिकल अवश्य पढ़े ।



पेटीएम का मालिक कौन है (Paytm Ka Malik Kaun Hai)
पेटीएम का मालिक कौन है (Paytm Ka Malik Kaun Hai)




1. PAYTM फुलफॉर्म क्या है?


PAYTM फुलफॉर्म इन इंग्लिश Pay Through Mobile है, जिसका हिंदी अर्थ मोबाइल के माध्यम से भुगतान करना होता है ।



2. पेटीएम की शुरुआत कब हुई?


पेटीएम की शुरुआत अगस्त 2010 में नोएडा, उत्तर प्रदेश से की गई थी ।



3. पेटीएम सरकारी है या प्राइवेट?


वैसे तो यह प्राइवेट बैंक है, लेकिन अन्य बैंकों के अपेक्षा इस पेमेंट बैंक में विभिन्न प्रकार के लिमिटेसन है ।



4. पेटीएम किस देश का है?


पेटीएम देश का डिजिटल पेमेंट गेटवे, ई-कॉमर्स और स्माल फाइनेंस बैंक है, और इसका फाउंडर विजय शेखर शर्मा भारतीय नागरिक है ।



5. पेटीएम का मुख्यालय कहां है?


पेटीएम का मुख्यालय नोएडा, उत्तर प्रदेश में स्थित है । 



6. पेटीएम पेमेंट बैंक का सीईओ कौन है?


पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा है, ये दिसंबर 2010 से इस पद पर तैनात है ।




ये भी जानिए:-



आरबीआई का मालिक कौन है?

एक्सिस बैंक का मालिक कौन है?

यूनियन बैंक का मालिक कौन है?

डीसीबी बैंक का मालिक कौन है?

एसबीआई बैंक का मालिक कौन है?

बैंक ऑफ बरौदा का मालिक कौन है?

फिनो पेमेंट बैंक का मालिक कौन है?

आरबीएल बैंक का मालिक कौन है?

एचडीएफसी बैंक का मालिक कौन है?

आईडीबीआई बैंक का मालिक कौन है?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मालिक कौन है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post