फिनो पेमेंट बैंक का मालिक कौन है (Fino Payment Bank Ka Malik Kaun Hai) जानने आयें है तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों फिनो पेमेंट बैंक का मालिक ऋषि गुप्ता है, इस पेमेंट बैंक की शुरुआत 2006 में एक प्राइवेट कंपनी के रूप में किया गया था, और देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करती थी, उस समय यह कंपनी Fino Paytech के नाम से था, और अच्छी सेवाएँ प्रदान करने की वजह से लोगों को इसकी सर्विस काफी पसंद आया, जिसके बाद यह कंपनी बहुत ही कम समय में अपना बड़ा नेटवर्क बनाने के पश्चात बैंक के लिए अप्लाई भी करने लगा, दो तीन बार अप्लाई करने के उपरांत फिनो बैंक को अप्रैल 2017 में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा पेमेंट बैंक के लिए स्वीकृत कर दिया गया । अंतत: फिनो पेमेंट बैंक से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी के लिए संपूर्ण आर्टिकल अवश्य पढ़े ।




फिनो पेमेंट बैंक का मालिक कौन है (Fino Payment Bank Ka Malik Kaun Hai)
फिनो पेमेंट बैंक का मालिक कौन है (Fino Payment Bank Ka Malik Kaun Hai)




1. FINO फुलफॉर्म क्या है?


Fino फुलफॉर्म इन इंग्लिश Financial Inclusion Network and Operations है, और फिनो फुलफॉर्म इन हिंदी वित्तीय समावेशन नेटवर्क और संचालन है ।



2. फिनो पेमेंट बैंक की स्थापना कब हुई?


इसकी शुरुआत 2006 में की गई, लेकिन पेमेंट बैंक के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा अप्रैल 2017 में स्वीकृत किया गया था ।



3. फिनो पेमेंट बैंक का पुराना नाम क्या है?


फिनो पेमेंट बैंक का पुराना नाम Fino Paytech है ।



4. फिनो पेमेंट बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


वैसे तो यह प्राइवेट बैंक है, लेकिन अन्य बैंकों के अपेक्षा पेमेंट बैंक में कुछ लिमिटेसन होती है ।



5. फिनो पेमेंट बैंक किस देश का है?


यह स्वदेशी पेमेंट्स बैंक है, जो की देश के छोटे-बड़े गाँव और शहरों में बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करता है ।



6. फिनो पेमेंट बैंक का मुख्यालय कहां है?


इसका मुख्यालय देश के जुईनगर, नवी मुंबई में स्थित है ।



7. फिनो पेमेंट बैंक का सीईओ कौन है?


फिनो पेमेंट बैंक के सीईओ ऋषि गुप्ता है, और ये 23 फरवरी 2015 से इस पद पर कार्य कर रहे है ।



8. फिनो पेमेंट बैंक का मालिक कौन है?


फिनो पेमेंट बैंक का मालिक ऋषि गुप्ता है ।



9. फिनो पेमेंट बैंक का ओनर कौन है?


इस पेमेंट बैंक के ओनर भी ऋषि गुप्ता ही है ।



10. फिनो पेमेंट बैंक की कितनी शाखाए है?


देश में कुल 410 शाखाए है, इसके अलावा 25000 से अधिक कस्टमर सर्विस पॉइंट है ।  




ये भी जानिए:-


आरबीआई का मालिक कौन है?

यूनियन बैंक का मालिक कौन है?

एसबीआई बैंक का मालिक कौन है?

बैंक ऑफ बरौदा का मालिक कौन है?

एचडीएफसी बैंक का मालिक कौन है?

आईडीबीआई बैंक का मालिक कौन है?

पंजाब नेशनल बैंक का मालिक कौन है?

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मालिक कौन है?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मालिक कौन है?

Post a Comment