डीसीबी बैंक की जानकारी DCB Bank Ki Jankari

डीसीबी बैंक की जानकारी DCB Bank Ki Jankari हिंदी में जानने के लिए संपूर्ण आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े । जीं हां, आप डीसीबी बैंक के बारे में जरूर सुना होगा या इसकी शाखाएं देखी होगी । वर्तमान समय में डिसीबी बैंक काफ़ी चर्चे में है, क्योंकि इस बैंक के द्वारा बेहतरीन बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध करायी जा रही है । इसलिए अधिकांश लोग डीसीबी बैंक की पूरी जानकारी प्राप्त करने में लगे है । यदि आप डीसीबी बैंक के बारे में नही जानते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में डीसीबी बैंक के बारे में पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक बताने जा रहे हैं ।



डीसीबी बैंक की जानकारी DCB Bank Ki Jankari
डीसीबी बैंक की जानकारी DCB Bank Ki Jankari




डीसीबी बैंक की जानकारी DCB Bank Ki Jankari In Hindi


डीसीबी बैंक एक निजी क्षेत्र का भारतीय अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है । इसकी स्थापना वर्ष 1930 में हुई थी, जबकी देश के सर्वोच्च बैंक आरबीआई से 31 मई 1995 को पूर्ण बैंकिंग का लाइसेंस मिला । डिसीबी बैंक नई पीढ़ी के बैंक है, इसके प्रमुख उत्पाद उपभोक्ता बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, कृषि एवं समावेशी बैंकिंग, वित्त एवं बीमा वितरण, गिरवी रखकर लिया गया ऋण, निजी बैंकिंग, धन प्रबंधन, निवेश बैंकिंग आदी शामिल है । कोई भी व्यक्ति डिसीबी बैंक में खाता खुलवाकर चेकबुक, डेबिट कार्ड, नेटबैकिंग आदी सेवाओं का लाभ ले सकता है ।



डीसीबी बैंक विकिपीडिया DCB Bank Wikipedia In Hindi


प्रकार - निजी क्षेत्र का कमर्शियल बैंक


स्थापना - वर्ष 1930


व्यवसाय - बैंकिंग, वित्तीय सेवाएँ


मुख्यालय - मुंबई, महाराष्ट्र


ग्राहक - 1 मिलियन से अधिक


शाखाएं - 439 से अधिक


एटीएम - 410 से अधिक


संपत्ति - 44,840.1 करोड़ से अधिक


वेबसाइट - https://www.dcbbank.com/



FAQ


डीसीबी बैंक फुल फॉर्म क्या है?


डीसीबी बैंक का फुलफॉर्म डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक है ।



डीसीबी बैंक कौन सा बैंक है?


डीसीबी बैंक निजी क्षेत्र का कमर्शियल बैंक है ।



डीसीबी बैंक किस देश का है?


डीसीबी बैंक स्वदेशी भारतीय बैंक है ।



डीसीबी बैंक फुल नाम क्या है?


डीसीबी बैंक फुल नाम डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक है ।



डीसीबी बैंक कहां पर है?


डिसीबी बैंक का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है और इसकी शाखाएं पूरे देश में स्थित है ।



डीसीबी बैंक का पूरा नाम क्या है?


डीसीबी बैंक का पूरा नाम डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक है ।



डीसीबी बैंक ब्याज दरें क्या है?


डीसीबी बैंक टैक्स सेविंग एफडी पर 7.40% से लेकर 7.90% प्रति वर्ष का ब्याज देता है ।



डीसीबी बैंक टोल फ्री नंबर क्या है?


डीसीबी बैंक टोल फ्री नंबर 91-22-6899-7777 है ।



ये भी जानिए:-


यस बैंक की जानकारी

सेंट्रल बैंक की जानकारी

बंधन बैंक की जानकारी

बड़ौदा बैंक की जानकारी

केनरा बैंक की जानकारी

ग्रामीण बैंक की जानकारी

यूनियन बैंक की जानकारी

इंडसइंड बैंक की जानकारी

आरबीएल बैंक की जानकारी

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post