इंडसइंड बैंक के बारे में जानकारी Indusind Bank Ki Jankari Hindi में जानने आये हैं तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है । दोस्तों इंडसइंड बैंक एक नई पीढ़ी का भारतीय बैंक है, जिसकी स्थापना वर्ष 1994 में निजी बैंक के तौर पर हुई है । और अभी वर्तमान समय में अपनी बेहतरीन बैंकिंग सेवाओ के बदौलत देश का प्रमुख कमर्शियल बैंक बन चुकी है । यदि आप इंडसइंड बैंक की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो पूरी आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े । क्योंकि इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक इंडसइंड बैंक के बारे में पूरी जानकारी Indusind Bank Ki Puri Jankari दी गई है ।
इंडसइंड बैंक के बारे में जानकारी Indusind Bank Ki Jankari Hindi |
इंडसइंड बैंक हिस्ट्री इन हिंदी Indusind Bank History In Hindi
इंडसइंड बैंक का उद्घाटन अप्रैल 1994 में तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री डा. मनमोहन सिंह ने किया था । इस बैंक ने 100 करोड़ रुपए की पूंजी के साथ परिचालन शुरू किया था । जिसमें से 60 करोड़ रुपए भारतीय निवासियों और 40 करोड़ रुपए अनिवासी भारतीयों द्वारा इकट्ठा किया गया था । इंडसइंड बैंक देश का निजी क्षेत्र का प्रमुख कमर्शियल बैंक है, जिसके द्वारा कई प्रकार के खाता खोलने की सुविधा, लोन उपलब्ध कराने के कार्य तथा विभिन्न प्रकार के बैंकिंग सेवाए प्रदान किया जाता है । इस बैंक का मुख्यालय मुंबई में है और इसकी शाखाएं भारत के सभी राज्यों में स्थित है ।
इंडसइंड बैंक की जानकारी Indusind Bank Details In Hindi
बैंक के प्रकार - कमर्शियल
सेक्टर - प्राइवेट
व्यवसाय - वित्तीय सेवाए
स्थापना - 17 अप्रैल 1994
संस्थापक - श्रीचंद परमानंद हिंदुजा
शाखाएं - 2606 से अधिक
एटीएम - 2875 से अधिक
संपत्ति - 4.58 लाख करोड़ से अधिक
FAQ
Indusind बैंक हिंदी मीनिंग
Indusind हिंदी मीनिंग इंडसइंड बैंक है ।
इंडसइंड बैंक कैसा है?
इंडसइंड बैंक नई पीढ़ी का कमर्शियल बैंक है, और इस बैंक के द्वारा बैंकिंग सेवाए प्रदान किया जाता है ।
इंडसइंड बैंक का पूरा नाम क्या है?
इंडसइंड बैंक का पूरा नाम इंडसइंड बैंक लिमिटेड है ।
इंडसइंड बैंक की स्थापना कब हुई?
इंडसइंड बैंक की स्थापना 17 अप्रैल 1994 में हुई है ।
इंडसइंड बैंक कितना पुराना है?
इंडसइंड बैंक लगभग 30 वर्ष पुराना बैंक है ।
इंडसइंड बैंक क्या सरकारी है?
इंडसइंड बैंक एक प्राइवेट बैंक है ।
इंडसइंड बैंक कौन से देश का है?
इंडसइंड बैंक स्वदेशी भारतीय बैंक है ।
इंडसइंड बैंक के संस्थापक कौन है?
इंडसइंड बैंक के संस्थापक श्रीचंद परमानंद हिंदुजा है ।
इंडसइंड बैंक का हेड ऑफिस कहाँ है?
इंडसइंड बैंक का हेड ऑफिस मुंबई, महाराष्ट्र में है ।
इंडसइंड बैंक में कितने प्रकार के खाता खोल सकते हैं?
इंडसइंड बैंक में बचत खाता, चालू खाता, सावधि खाता, आवर्ती खाता आदि खोल सकते हैं ।
क्या इंडसइंड बैंक सुरक्षित है?
जी हाँ, इंडसइंड बैंक को आरबीआई द्वारा लाईसेंस प्राप्त है, इसलिए इस बैंक को सुरक्षित माना जा सकता है ।
इंडसइंड बैंक सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज देता है?
इंडसइंड बैंक सेविंग अकाउंट पर अधिकतम 6% प्रतिवर्ष ब्याज देती है ।
इंडसइंड बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
इंडसइंड बैंक में न्यूनतम बैलेंस 1,500 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक होना चाहिए ।
भारत में इंडसइंड बैंक की कितनी शाखाएं हैं?
भारत में इंडसइंड बैंक की लगभग 2606 से अधिक शाखाएं हैं ।
भारत में इंडसइंड बैंक के कितने एटीएम हैं?
भारत में इंडसइंड बैंक के लगभग 2875 से अधिक एटीएम है ।
इंडसइंड बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
इंडसइंड बैंक कस्टमर केयर नंबर 18602677777 है ।
ये भी जानिए:-
भारत का सबसे अच्छा बैंक कौन सा हैं?
भारत का सबसे सुरक्षित बैंक कौन सा है?
भारत में कुल कितने सरकारी बैंक मौजूद है?
भारत का सबसे अच्छा सरकारी बैंक कौन है?
भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक कौन सा है?
भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक कौन सा है?
Post a Comment