एक्सिस बैंक की जानकारी Axis Bank Ki Puri Jankari

एक्सिस बैंक की जानकारी Axis Bank Ki Puri Jankari प्राप्त करने आये हैं तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है । दोस्तों एक्सिस बैंक निजी क्षेत्र का एक प्रमुख कमर्शियल बैंक है । इस बैंक के द्वारा ग्राहको को कई प्रकार के खाता खोलने की सुविधा, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ऋण प्रदान करने जैसा विभिन्न प्रकार के बैंकिंग सेवाए दी जा रही है । एक्सिस बैंक की स्थापना 03 दिसंबर 1993 में की गई है, लेकिन बहुत ही कम वर्षो में अपनी बेहतरीन बैंकिंग सेवाओ के बदौलत लोगों का पंसदीदा बैंक बन चुकी है । और दिन-प्रतिदिन अपना विस्तार बहुत तेज़ी से कर रही है ।



एक्सिस बैंक की जानकारी Axis Bank Ki Puri Jankari
एक्सिस बैंक की जानकारी Axis Bank Ki Puri Jankari




एक्सिस बैंक की जानकारी इन हिंदी


टाईप - प्राइवेट सेक्टर


व्यवसाय - वित्तीय सेवाएँ


बैंक के प्रकार - कमर्शियल बैंक


स्थापना - 03 दिसंबर 1993


मुख्यालय - मुंबई, महाराष्ट्र


उद्घाटनकर्ता - डा. मनमोहन सिंह


शाखाएं - 5100 से अधिक


संपत्ति - 13.44 लाख करोड़ से अधिक


सीईओ - अमिताभ चौधरी (2023 के अनुसार)



एक्सिस बैंक हिस्ट्री इन हिंदी


एक्सिस बैंक की स्थापना 03 दिसंबर 1993 को यूनियन ट्रस्ट ऑफ इंडिया (यूटीआई) के नाम से पंजीकृत कार्यालय अहमदाबाद में और एक कॉर्पोरेट कार्यालय मुंबई में खोला गया था । और इस बैंक का उद्घाटन उस समय के वित्त मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने किया था । जबकि 30 जुलाई 2007 को यूटीआई बैंक ने अपना नाम बदलकर एक्सिस बैंक कर लिया । एक्सिस बैंक बड़ी और मध्यम आकार की कंपनियों, एमएसएमई और खुदरा व्यवसायियों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है ।




FAQ 


भारत में एक्सिस बैंक की स्थापना कब हुई?


भारत में एक्सिस बैंक की स्थापना 03 दिसंबर 1993 को हुई थी ।



एक्सिस बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है?


एक्सिस बैंक का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है ।



एक्सिस बैंक का मालिक कौन है?


इस बैंक के मालिक आदित्य पुरी है परन्तु इस पर किसी भी एक व्यक्ति का मालिकाना हक़ नहीं है इसमें कई शेयरधारक कंपनियां भी है ।



एक्सिस बैंक का पुराना नाम क्या है?


एक्सिस बैंक का पुराना नाम यूनियन ट्रस्ट ऑफ इंडिया (यूटीआई) है ।



एक्सिस बैंक किस प्रकार का बैंक है?


एक्सिस बैंक एक कमर्शियल बैंक है ।



एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ कौन है?


2023 के अनुसार एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी है ।



एक्सिस बैंक में कितने प्रकार के खाता खोल सकते हैं?


एक्सिस बैंक में सेविंग अकाउंट, करंट अकॉउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट, रिकरिग अकाउंट खोल सकते हैं ।



एक्सिस बैंक कहां पर है?


एक्सिस बैंक का हेडक्वार्टर मुंबई में है और इसकी शाखाए देश के लगभग सभी शहरों में स्थित है ।



एक्सिस बैंक में अकाउंट कितने से खुलता है?


एक्सिस बैंक में 2500 से लेकर 12000 रूपए से अकाउंट खुलता है ।



एक्सिस बैंक में कौन सा खाता सबसे अच्छा है?


एक्सिस बैंक में बेसिक सेविंग अकाउंट सबसे अच्छा है, इसमें न्यूनतम बैलेंस बनाये रखने की जरुरत नही होती है । 



एक्सिस बैंक सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस क्या है?


एक्सिस बैंक सेविंग अकाउंट में 2500 से लेकर 12000 रूपए तक मिनिमम बैलेंस रखना होता है ।



एक्सिस बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?


एक्सिस बैंक कस्टमर केयर नंबर 18001035577 है ।



ये भी जानिए:-


एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक क्या है?

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक क्या है?

भारत का सबसे छोटा बैंक कौन सा है?

भारत का सबसे अच्छा बैंक कौन सा हैं?

भारत का सबसे सुरक्षित बैंक कौन सा है?

भारत में कुल कितने सरकारी बैंक मौजूद है?

भारत का सबसे अच्छा सरकारी बैंक कौन है?

भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक कौन सा है?

भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक कौन सा है?

भारत का सबसे अच्छा प्राइवेट बैंक कौन सा है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post