एयू बैंक की जानकारी AU Bank Ki Jankari In Hindi

एयू बैंक की जानकारी AU Bank Ki Jankari In Hindi में जानने आये हैं तो पूरी आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े, इस आर्टिकल में हम एयू बैंक की पूरी जानकारी हिंदी में बताने जा रहा हूँ । जी हां दोस्तों हमारा देश भारत एक घनी आबादी वाला देश है, जिसके कारण हर साल कोई न कोई नया बैंक खुलता ही रहता है । इस लेख में आपको बताएंगे कि, एयू बैंक क्या है, एयू बैंक का पूरा नाम क्या है, एयू बैंक की स्थापना कब हुई, एयू बैंक सरकारी है या प्राइवेट, एयू बैंक का मालिक कौन है, एयू किस प्रकार का बैंक है, एयू बैंक कहां पर है, एयू बैंक के कार्य क्या है आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देगें । यदि आप एयू बैंक के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़कर एयू बैंक की पूरी जानकारी हिंदी में प्राप्त कर सकते हैं । 



एयू बैंक की जानकारी AU Bank Ki Jankari In Hindi
एयू बैंक की जानकारी AU Bank Ki Jankari In Hindi




एयू बैंक फुल फॉर्म AU Bank Full Form In Hindi


AU Bank फुल फ़ॉर्म “Action And Urgency Small Finance Bank” है जिसका हिंदी फुल फ़ॉर्म “कार्य और तात्कालिकता लघु वित्त बैंक” है । एयू बैंक की ऑफिशियल बेवसाइट के अनुसार AU का मतलब Inclusiveness, Progress for all, Simplicity, Action and urgency होता है जिसका हिंदी समावेशिता, सभी के लिए प्रगति, सरलता, कार्य और तात्कालिकता होता है ।



एयू बैंक क्या है AU Bank Kya Hai In Hindi


एयू बैंक भारत का एक लघु वित्तीय बैंक है । इस बैंक की शुरुआत 1996 में वाहन वित्त कंपनी एयू फाइनेंसर्स लिमिटेड इंडिया के रूप में हुई थी, जबकि 19 अप्रैल 2017 में इसे एक छोटे वित्त बैंक के रूप में बदल दिया गया । एयू बैंक का मुख्यालय जयपुर, राजस्थान में है और ये पूरी देश में अपनी शाखाओं के जरिए अपने ग्राहकों को तमाम प्रकार के बैंकिंग सुविधाए प्रदान करता है ।



एयू बैंक की जानकारी इन हिंदी Au Small Finance Bank Details In Hindi


टाईप - पब्लिक


उद्योग - बैंकिंग वित्तीय सेवाएँ


शुरुआत - 10 जनवरी 1996


स्थापना - 19 अप्रैल 2017


सर्विस क्षेत्र - भारत


संस्थापक - संजय अग्रवाल


वेबसाइट - www.aubank.in



FAQ


एयू बैंक का फुल फॉर्म क्या है?


एयू बैंक का फुल फ़ॉर्म “Action And Urgency Small Finance Bank” है, जिसे हिंदी में “कार्य और तात्कालिकता लघु वित्त बैंक” कहा जाता है ।



एयू बैंक का पूरा नाम क्या है?


एयू बैंक का पूरा नाम AU Small Finance Bank है जिसे हिंदी में “कार्य और तात्कालिकता लघु वित्त बैंक” भी कहा जाता है ।



एयू बैंक का टैगलाईन क्या है?


एयू बैंक का टैगलाईन “चलो आगे बढ़ें” है ।



एयू बैंक की स्थापना कब हुई?


एयू बैंक की स्थापना 19 अप्रैल 2017 में हुई, जबकि इसकी शुरुआत वर्ष 1996 में की गई थी ।



एयू बैंक कब खोला गया था?


एयू बैंक 19 अप्रैल 2017 में खोला गया था ।



एयू बैंक का मुख्यालय कहाँ है?


एयू बैंक का मुख्यालय भारत के जयपुर, राजस्थान में है ।



एयू बैंक का मालिक कौन है?


एयू बैंक का मालिक संजय अग्रवाल है ।



एयू किस प्रकार का बैंक है?


एयू बैंक एक कमर्शियल बैंक है ।



एयू बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


एयू एक प्राइवेट लिमिटेड बैंक है ।



एयू का क्या काम होता है?


एयू बैंक ग्राहकों के पैसे जमा स्वीकार और जरूरत पड़ने पर लोन देने के अलावा विभिन्न प्रकार के बैंकिंग सुविधाए प्रदान करता है ।



एयू बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है?


एयू बैंक बैलेंस चेक नंबर 18001202586 है । जिसपर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड करके अकाउंट की पूरी बैलेंस पता किया जा सकता है ।



एयू बैंक अकाउंट मिनी स्टेटमेंट नंबर क्या है?


एयू बैंक अकाउंट मिनी स्टेटमेंट नंबर 18001212586 है।



एयू बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या है?


एयू बैंक कस्टमर केयर नंबर 180012001200 है ।



एयू बैंक का ईमेल आईडी क्या है?


एयू ईमेल आईडी customercare@aubank.in है ।



एयू बैंक कांटेक्ट नंबर क्या है?


एयू बैंक कांटेक्ट नंबर 180012001200 है ।



मैं एयू बैंक कस्टमर केयर से कैसे बात कर सकता हूं?


आप 180012001200 पर काॅल करके बात कर सकते हैं ।



एयू बैंक का टोल फ्री नंबर क्या है?


एयू बैंक टोल फ्री नंबर 180012001200 है ।




ये भी जानिए:-


उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक क्या है?

भारत का सबसे छोटा बैंक कौन सा है?

भारत का सबसे अच्छा बैंक कौन सा हैं?

भारत का सबसे सुरक्षित बैंक कौन सा है?

भारत का सबसे अच्छा सरकारी बैंक कौन है?

भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक कौन सा है?

भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक कौन सा है?

भारत का सबसे अच्छा प्राइवेट बैंक कौन सा है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post