फिनो बैंक की जानकारी Fino Payment Bank Ki Puri Jankari Hindi

फिनो बैंक की जानकारी Fino Payment Bank Ki Puri Jankari Hindi में जानने के लिए पूरी आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े । दोस्तों हमारा देश भारत एक बड़ी जनसंख्या वाला देश है, इसलिए भारत में प्रत्येक वर्ष कोई न कोई नया बैंक खुलता ही रहता है । यदि आप फिनो बैंक के बारे में नही जानते तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, फिनो बैंक क्या है, फिनो बैंक का पूरा नाम क्या है, फिनो बैंक की स्थापना कब हुई, फिनो बैंक सरकारी है या प्राइवेट, फिनो बैंक का मालिक कौन है, फिनो किस प्रकार का बैंक है, फिनो बैंक कहां पर है, फिनो बैंक के कार्य क्या है आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देगें ।



फिनो बैंक की जानकारी Fino Payment Bank Ki Puri Jankari Hindi
फिनो बैंक की जानकारी Fino Payment Bank Ki Puri Jankari Hindi




फिनो बैंक फुल फॉर्म Fino Bank Full Form


Fino बैंक का फुल फ़ॉर्म “financial inclusion network and operations” है । जिसका हिंदी में मतलब “वित्तीय समावेशन नेटवर्क और संचालन” होता है ।



फिनो बैंक क्या है Fino Bank Kya Hai In Hindi


फिनो भारत का एक लघु वित्तीय बैंक है । इस बैंक की शुरुआत 2006 में फिनो Paytech कंपनी के नाम से हुआ, जबकी इसकी स्थापना आरबीआई से लाईसेंस प्राप्ति के उपरांत 04 अप्रैल 2017 में फिनो पेमेंट बैंक के रूप में हुआ है । फिनो बैंक का हेडक्वार्टर जुईनगर, नवी मुंबई में है, और इसकी शाखाए देश के लगभग सभी शहरो में स्थित है । फिनो बैंक अन्य कमर्शियल बैंकों की तरह अपने ग्राहकों को कई प्रकार के खाता खोलने की सुविधा, जरूरत पड़ने पर ॠण उपलब्ध तथा तमाम प्रकार के बैंकिंग सेवाए प्रदान करता है । 



फिनो बैंक की जानकारी इन हिंदी Fino Payment Bank Details In Hindi


टाईप - पब्लिक


उद्योग - बैंकिंग सेवाएँ


स्थापना - 04 अप्रैल 2017


सर्विस क्षेत्र - भारत


संस्थापक - ऋषि गुप्ता


वेबसाइट - https://www.finobank.com/



FAQ


फिनो बैंक का क्या काम है?


जनता के पैसे जमा स्वीकार और जरूरत पड़ने पर ऋण उपलब्ध एवं विभिन्न प्रकार के बैंकिंग सेवाए देने का काम करता है ।



फिनो बैंक के संस्थापक कौन है?


फिनो बैंक के संस्थापक ऋषि गुप्ता है ।



फिनो पेमेंट बैंक कौन सा बैंक है?


फिनो पेमेंट बैंक एक लघु कमर्शियल बैंक है ।



फिनो बैंक का नया नाम क्या है?


फिनो बैंक का नया नाम फिनो पेमेंट बैंक लिमिटेड है ।



क्या फिनो पेमेंट बैंक सुरक्षित है?


जी हाँ, फिनो पेमेंट बैंक एक सुरक्षित बैंक है ।



फिनो बैंक में खाता खुलवाने पर कितना पैसा लगता है?


फिनो बैंक में खाता खुलवाने पर पैसा नही लगता है । परंतु कुछ खातो के लिए प्रतिवर्ष 99 रूपए से लेकर 449 रूपए लगते है ।



क्या फिनो बैंक एक सरकारी बैंक है?


नहीं, फिनो बैंक एक प्राइवेट लिमिटेड बैंक है ।



फिनो बैंक का ब्रांच कहां पर है?


फिनो बैंक का ब्रांच देश के सभी शहरो में स्थित है ।



फिनो बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?


फिनो बैंक का कस्टमर केयर नंबर 22-68681414 है ।



ये भी जानिए:-


सेंट्रल बैंक किसे कहते हैं?

बैंक की जानकारी हिंदी में

एयू बैंक की पूरी जानकारी

उत्कर्ष फाइनेंस बैंक क्या है?

घर बैठे बैंक खाता कैसे खोलें?

घर में कितना पैसा रख सकते हैं?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post