सेंट्रल बैंक किसे कहते हैं (What Is Central Bank In Hindi) की बात किया जाए तो सेंट्रल बैंक उस उच्चतम वित्तीय संस्था को कहा जाता है, जिसे देश के बैंकिंग व्यवस्था की निगरानी, देश के नोट छापने का अधिकार प्राप्त होता है । हमारे देश भारत का सेंट्रल बैंक रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया है । सेंट्रल बैंक की स्थापना अंग्रेजी हुकुमत द्वारा 01 अप्रैल 1935 में किया गया था, जिसका राष्ट्रीयकरण भारत सरकार स्वतंत्रा प्राप्ती के बाद 01 जनवरी 1949 में करने के उपरांत देश के आर्थिक और सामाजिक विकास हेतू सेंट्रल बैंक का सारे अधिकार रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया को दे दिया । जिसके बाद से रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया भारत के आर्थिक और समाजिक विकास के लिए बैंकिंग व्यवस्था की नियम बनाने के साथ-साथ निगरानी भी कर रहा है ।  



सेंट्रल बैंक किसे कहते हैं (What Is Central Bank In Hindi)
सेंट्रल बैंक किसे कहते हैं (What Is Central Bank In Hindi)




1. भारत में सेंट्रल बैंक की स्थापना कब हुई थी?


भारत में सेंट्रल बैंक की स्थापना 01 अप्रैल 1935 में हुई था ।



2. सेंट्रल बैंक को स्थापित किसने सिफारिश पर किया गया था?


'हिल्टन यंग आयोग' के सिफारिश पर भारत में सेंट्रल बैंक की स्थापना किया गया था ।



3. सेंट्रल बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था?


सेंट्रल बैंक का राष्ट्रीयकरण 01 जनवरी 1949 में हुआ था ।



4. सेंट्रल बैंक का मुख्यालय कहाँ है?


सेंट्रल बैंक का मुख्यालय देश के वित्तीय राजधानी मुबंई में स्थित है ।




ये भी जानिए:-


व्यापारिक बैंक किसे कहते हैं?

बैंकों का बैंक किसे कहते हैं?

रिज़र्व बैंक का मालिक कौन है?

रिज़र्व बैंक के संस्थापक कौन है?

रिज़र्व बैंक के मुख्य कार्य क्या है?

रिज़र्व बैंक और स्टेट बैंक में अंतर क्या हैं?

केंद्रीय और व्यापारिक बैंक में क्या अंतर है?

Post a Comment