फिनो बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं Fino Bank Mein Kitna Paisa Rakh Sakte Hain इसके बारे में जानने आये हैं तो सबसे पहले बताना चाहूँगा, फिनो बैंक की स्थापना भारतीय रिज़र्व बैंक से लाईसेंस मिलने के बाद 04 अप्रैल 2017 में पेमेंट बैंक के रूप में हुई थी । फिनो बैंक एक छोटा कमर्शियल बैंक है, जिसके द्वारा कई प्रकार के खाता खोलने की सुविधा के अलवा विभिन्न प्रकार के बैंकिंग सुविधाए प्रदान की जा रही है । ऐसे में बहुत सारे लोग फिनो बैंक के बारे में जानना चाह रहे है कि, फिनो बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं । अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो पूरी आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें, क्योंकि इस आर्टिकल में जानकारी मौजूद है फिनो बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं Fino Payment Bank Mein Kitna Paisa Rakh Sakte Hain.
फिनो बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं? |
फिनो बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं?
भारतीय रिज़र्व बैंक के गाइडलाइंस के अनुसार फिनो बैंक में अधिकतम 200000 रूपए तक की राशि जमा रख सकते हैं । क्योंकि आरबीआई द्वारा फिनो बैंक को पेमेंट बैंक के लिए लाईसेंस दिया गया है । यह आरबीआई के अनुसार वित्तीय सुरक्षा और बैंकिंग सिस्टम की सुरक्षा करने के उद्देश्य से निर्धारित किया गया है । यदि आप अधिक धन जमा करना चाह रहे हैं तो अपने निकटतम बैंक या वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें ।
FAQ
फिनो बैंक कैसा बैंक है?
फिनो बैंक डिजीटल पेमेंट बैंक है, जिसके द्वारा भारत में बैंकिंग सेवाएँ प्रदान की जा रही है ।
क्या फिनो बैंक सुरक्षित है?
जी हाँ, फिनो बैंक देश के सर्वोच्च बैंक आरबीआई के निगरानी में कार्य करता है । इसलिए इस बैंक को सुरक्षित बैंक माना जा सकता है ।
फिनो बैंक में बचत खातों के ब्याज दर क्या हैं?
फिनो बैंक में बचत खातों के ब्याज दर 2.50% से लेकर 6.00% प्रतिवर्ष है ।
फिनो बैंक में खाता खुलवाने पर कितना पैसा लगता है?
फिनो बैंक में शुभ सेविंग अकाउंट खुलवाने पर 449, आरंभ सेविंग अकाउंट 99 रू. प्रतिवर्ष लगता है, जबकि सुविधा सेविंग अकाउंट के लिए पैसा नही लगता है।
फिनो बैंक की लिमिट कितनी है?
आमतौर पर व्यक्तिगत बचत खातों की अधिकतम जमा राशि फिनो पेमेंट बैंक में ₹2,00,000 तक हो सकती है ।
फिनो बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं?
आरबीआई के गाइडलाइंस के अनुसार फिनो बैंक में अधिकतम 200000रू तक धनराशि जमा रख सकते हैं ।
फिनो बैंक से क्या फायदा है?
जमा राशि पर फिनो बैंक से उच्च दर ब्याज के अलावा जरूरत पड़ने पर लोन ले सकते हैं ।
ये भी जानिए:-
बैंक में कितने प्रकार के खाते होते हैं?
चालू खाता में कितना पैसा रख सकते हैं?
बैंक अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
सेविंग अकाउंट से कितना पैसा निकाल सकते हैं?
Post a Comment