एयू बैंक में खाता कैसे खोलें AU Bank Mein Khata Kaise Khole अधिकांश लोग जानना चाह रहे हैं । क्योंकि एयू बैंक द्वारा ग्राहको को कई प्रकार के खाता खोलने की सुविधा दिया जा रहा है । अगर आप नया बैंक खाता खुलवाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एयू बैंक एक अच्छा विकल्प है । जहाँ पर सेविंग अकाउंट खुलवाने पर अधिक से अधिक ब्याज का लाभ उठा सकते हैं । इसके अलावे लोन, डिपोजिट तथा पेमेंट प्रोडक्ट्स जैसी कई डिजिटल सेवाओं का लाभ भी ले सकते हैं । आईंये इस लेख में विस्तारपूर्वक जानते हैं एयू बैंक में खाता खुलवाने के फायदे क्या है, एयू बैंक में खाता खुलवाने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगते है और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में खाता कैसे खोल सकते हैं ।
एयू बैंक में खाता कैसे खोलें AU Bank Mein Khata Kaise Khole |
एयू बैंक खाता खोलने की पात्रता AU Bank Account Opening Eligibility
1. खाता खुलवाने वाला व्यक्ति भारतीय होना चाहिए ।
2. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए ।
3. सरकार द्वारा प्रमाणित वैध दस्तावेज होना चाहिए ।
4. नाबालिग खाते के लिए अभिभावक का दस्तावेज ।
एयू बैंक में खाता खोलने के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट AU Bank Account Opening Documents
1. खाता ओपनिंग फॉर्म
2. पासपोर्ट साइज फोटो
3. आधार और पैन कार्ड
4. बिजली या पानी बिल
5. मोबाईल नंबर और ईमेल
एयू बैंक में कितने प्रकार के खाता खोल सकते हैं Types Of AU Bank Account
एयू बैंक निम्नलिखित प्रकार के खाता खोलने की सुविधा देता है-
1. एयू सामान्य बचत खाता
2. एयू इंस्टीट्यूशन बचत खाता
3. एयू वेतन खाता
4. एयू वरिष्ठ नागरिक खाता
5. एयू किड्स खाता
6. एयू महिला खाता
7. एनआरआई बचत खाता
8. एयू अभि बचत खाता
9. एयू छात्र बचत खाता
10. एयू डिजिटल बचत खाता
11. बीएसबीडीए बचत खाता
12. एयू चालू खाता आदी
एयू बैंक में खाता खोलने के फायदे AU Bank Savings Account Benefits
1. एयू बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खुलवाया जा सकता है ।
2. एयू बैंक अपने ग्राहक को कई प्रकार के डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराता है ।
3. खाताधारकों को एटीएम कार्ड की फैसिलिटी भी उपलब्ध कराता है ।
4. इसमें आप असीमित फ्री मनी ट्रास्फर कर सकते है ।
एयू बैंक कितना ब्याज देती है AU Bank Savings Account Interest Rate
एयू बैंक की ब्याज दर खाता में जमा धन राशि पर निर्भर होता है । अर्थात एयू बैंक की ब्याज दर 3.50% से लेकर 7.25% तक है, जो की यह ब्याज दर समय-समय पर बदलती रहती है ।
एयू बैंक में खाता कैसे खोलें AU Bank Account Opening
1. एयू बैंक के ऑफिशियल बेवसाइट पर जाना होगा ।
2. बेवसाइट पर मोबाईल नंबर दर्ज करना होगा ।
3. टर्म्स एंड कंडीशन (T&C) को Accept कर लेना है ।
4. आधार नंबर दर्ज और ओटीपी वैरीफाइ करना होगा ।
5. एक फार्म खुलेगा जिसमें पूरी डिटेल भरना होगा ।
6. अंत में दस्तावेजों को अपलोड कर देना है ।
7. इस प्रकार एयू बैंक में ऑनलाइन खाता खुल जाएगा ।
FAQ
क्या एयू बैंक निवेश करने के लिए सुरक्षित है?
जी हां, जनता के अनुसार एयू बैंक निवेश करने के लिए सुरक्षित बैंक माना जा रहा है ।
क्या हम एयू बैंक ऑनलाइन में खाता खोल सकते हैं?
जी हाँ, एयू बैंक के ऑफिशियल बेवसाइट के माध्यम से ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं ।
एयू बैंक सेविंग्स अकाउंट मिनिमम बैलेंस कितना है?
एयू बैंक सेविंग्स अकाउंट मिनिमम बैलेंस 2,000 से लेकर 5000 मासिक है ।
एयू बैंक सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज देता है?
एयू बैंक सेविंग अकाउंट पर 3.50% से लेकर 7.25% ब्याज देता है, जो की यह ब्याज दर समय-समय पर बदलती रहती है ।
क्या एयू बैंक मासिक ब्याज देता है?
जी हां, एयू बैंक कई अलग-अलग खातों पर मासिक ब्याज देता है ।
क्या एयू बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं?
जी हां, ऑफिशियल बेवसाइट के माध्यम से एयू बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं ।
एयू बैंक में खाता खोलने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
एयू बैंक में खाता खोलने के लिए पहचान प्रमाण, पते का प्रमाण चाहिए । जैसे की आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बिजली बिल, पानी बिल आदी ।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या है?
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का कस्टमर केयर नंबर 180012001200 है ।
ये भी जानिए:-
यूको बैंक में खाता कैसे खोलें?
बंधन बैंक में खाता कैसे खोलें?
केनरा बैंक में खाता कैसे खोलें?
सेंट्रल बैंक में खाता कैसे खोलें?
बड़ौदा बैंक में खाता कैसे खोलें?
यूनियन बैंक में खाता कैसे खोलें?
ग्रामीण बैंक में खाता कैसे खुलवाएं
Post a Comment