यूको बैंक में खाता कैसे खोलें (Uco Bank Mein Khata Kaise Kholen)

यूको बैंक में खाता कैसे खोलें (Uco Bank Mein Khata Kaise Kholen) अधिकांश लोग जानना चाहते हैं, क्योंकि यूको बैंक देश का भरोसेमंद सरकारी बैंक है, जिसकी शाखाए देश के विभिन्न हिस्सों में फैली हुई है, और इस बैंक के द्वारा बेहतरीन बैंकिंग सुविधाए दी जा रही है । यदि आपको यूको बैंक में खाता खोलना है तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक जानकारी बताई गई है यूको बैंक में खाता कैसे खुलवाएं जाते हैं यानी यूको बैंक में खाता कैसे खुलता है और यूको बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए



यूको बैंक में खाता कैसे खोलें (Uco Bank Mein Khata Kaise Kholen)
यूको बैंक में खाता कैसे खोलें (Uco Bank Mein Khata Kaise Kholen)




यूको बैंक में खाता खुलवाने के फायदे


1. यूको बैंक में खाताधारक का पैसा सुरक्षित रहता है ।

2. खाता में जमा धन पर उच्च ब्याज दर लाभ मिलता है ।

3. डेबिट कार्ड और चेकबुक की सुविधा दी जाती है ।

4. नेटबैकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा होती है ।

5. नेटबैकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए अन्य प्रकार के खाता खोलने की सुविधा होती है ।



यूको बैंक में खाता खोलने की पात्रता


1. खाता खुलवाने वाला भारतीय नागरिक होना चाहिए । 

2. खाता खुलवाने वाले की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए ।

3. भारत सरकार द्वारा प्रमाणित दस्तावेज होना चाहिए ।

4. बच्चें का खाता हेतु कम से कम 10 वर्ष उम्र चाहिए ।



यूको बैंक में खाता खोलने के लिए क्या प्रूफ चाहिए?


1. नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो ।

2. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ।

3. पेन कार्ड और न्यूनतम जमा राशि ।

4. पहचान प्रमाण (आधार, वोटर, ड्राइविंग लाइसेंस इनमें से एक)

5. निवास प्रमाण (वोटर, इंडियन पासपोर्ट, बिजली बिल इनमें से एक)

6. बच्चें का खाता खोलने के लिए आधार, स्कूल आईडी और माता-पिता का दस्तावेज साथ में चाहिए ।



यूको बैंक में खाता कैसे खोलें


यूको बैंक में खाता खोलने के सबसे आसान और सरल तरीका निम्नलिखित प्रकार है:-


यूको बैंक के नज़दीकी शाखा में जाना होगा ।


कर्मचारी से यूको बैंक खाता खोलने के फार्म मांगना होगा ।


फाॅर्म में साफ-साफ और सही-सही जानकारी भरना होगा ।


फार्म के साथ ज़रूरी कागज़ात को संग्लन करना होगा ।


संग्लन फाॅर्म के साथ न्यूनतम जमा राशि कर्मचारी के पास जमा करना होगा ।


बैंक कर्मचारी द्वारा आवेदन फाॅर्म को जांच करने के बाद खाता खोल दिया जाता है ।



FAQ 


1. यूको बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


यूको बैंक देश का प्रसिद्ध सरकारी बैंक है ।



2. यूको बैंक का मालिक कौन है?


यूको बैंक का मालिक भारत सरकार है ।



3. यूको बैंक में खाता खोलने के लिए कितनी उम्र चाहिए?


यूको बैंक में खाता खोलने के लिए 18 वर्ष की उम्र होनी चाहिए । इससे कम उम्र वाले बच्चें अपने माता-पिता के सहयोग से खाता खोल सकता है ।



4. यूको बैंक में कितने रुपए से खाता खुलता है?


यूको बैंक में 500 से लेकर 1000 रूपए में खाता खुलता है, जो की शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बैंक शाखा के हिसाब से लगता है । इसके अलावे जनधन खाता शुन्य रूपए में भी खुलवाया जा सकता है ।



5. यूको बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या लगता है?


यूको बैंक में खाता खोलने के लिए पासपोर्ट साईज फोटो, आधार, वोटर, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, बिजली बिल, न्यूनतम जमा राशि लगता है । जबकी बच्चें का खाता खोलने के लिए आधार, स्कुल आईडी, माता पिता के दस्तावेज और हस्ताक्षर लगते हैं ।



6. यूको बैंक में आफलाइन खाता कैसे खोलें?


नज़दीकी बैंक शाखा में जाना होगा जहां पर यूको बैंक खाता खोलने के फार्म और जरूरी दस्तावेज़ों के साथ आवेदन करना होगा ।



7. यूको बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?


यूको बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जहां पर ज़रूरी दस्तावेजों के साथ अप्लाई करना होगा ।



8. यूको बैंक में खाता खोलने में कितना समय लगता है?


यूको बैंक में आवेदन फाॅर्म को जमा करने के बाद खाता खोलने में 5 से 7 दिनों का समय लगता है । क्योंकि आवेदन फाॅर्म में दिये गए पता को बैंक द्वारा सत्यापन किया जाता है । अर्थात डाक के माध्यम से घर के पते पर लेटर भेजा जाता है, जिसे प्राप्त करने के उपरांत आवेदनकर्ता को बैंक में जाकर दिखाना होता है, जिसके तुरंत ही पासबुक दे दिया जाता है । इस प्रक्रिया में 5 से 7 दिनों का समय लग ही जाता है ।




ये भी जानिए:-


बंधन बैंक में खाता कैसे खोलें?

केनरा बैंक में खाता कैसे खोलें?

सेंट्रल बैंक में खाता कैसे खोलें?

बड़ौदा बैंक में खाता कैसे खोलें?

यूनियन बैंक में खाता कैसे खोलें?

ग्रामीण बैंक में खाता कैसे खुलवाएं

इंडियन बैंक में खाता कैसे खोलें?

भारतीय स्टेट बैंक में खाता कैसे खोलें?

जनधन खाता किस बैंक में खुलता है?

बैंक ऑफ इंडिया में खाता कैसे खोलें?

पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खोलें?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post