यस बैंक की जानकारी Yes Bank Ki Jankari

यस बैंक की जानकारी Yes Bank Ki Jankari हिंदी में जानने आये हैं तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है । दोस्तों यस बैंक आज-कल काफ़ी चर्चे में है । क्योंकि इस बैंक की शाखाएं भारत के लगभग सभी राज्यों के शहरो में स्थित है । आपने यस बैंक की शाखाएं देखी होगी या यस बैंक के बारे में जरूर सुना होगा । यदि आपको यस बैंक के बारे में जानकारी चाहिए तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है । इस आर्टिकल में हम आपको विस्तारपूर्वक यस बैंक की पूरी जानकारी Yes Bank Ki Puri Jankari हिंदी में बताने जा रहा हूँ ।



यस बैंक की जानकारी Yes Bank Ki Jankari
यस बैंक की जानकारी Yes Bank Ki Jankari




यस बैंक की जानकारी Yes Bank Ki Jankari


यस बैंक भारत में कार्यरत निजी क्षेत्र का एक प्रमुख कमर्शियल बैंक है । जिसकी स्थापना वर्ष 2004 में हुई है । यस बैंक मुख्य रूप से उपभोक्ता बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, निवेश बैंकिंग वित्त और बीमा, निजी बैंकिंग, धन प्रबंधन, क्रेडिट कार्ड, आदी सेवाएं प्रदान करता है । कोई भी आम नागरिक यस बैंक में खाता खुलवाकर चेकबुक, डेबिट कार्ड, नेटबैकिंग जैसी तमाम प्रकार के बैंकिंग सेवाओ का लाभ ले सकता है ।



यस बैंक का इतिहास Yes Bank Ka Itihas 


यस बैंक की स्थापना राणा कपूर और अशोक कपूर द्वारा कई गई है । यह बैंक हाल की वर्षों में काफ़ी विवादों में रहा था । लेकिन देश के सर्वोच्च बैंक आरबीआई ने अत्यधिक कर्ज में डूबी यस बैंक को बंद होने से बचाने के लिए 05 मार्च 2020 में इसका नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया ।



यस बैंक डिटेल्स इन हिंदी Yes Bank Details In Hindi


टाईप - प्राइवेट कमर्शियल बैंक


उद्योग - बैंकिंग, वित्तीय सेवाएँ


स्थापना - वर्ष 2004


संस्थापक - राणा कपूर, अशोक कपूर


मुख्यालय - मुंबई, महाराष्ट्र


शाखाएं - 1100 से अधिक


एटीएम - 1200 से अधिक


संपत्ति- 3.55 लाख करोड़ से अधिक


ग्राहक - 2 मिलियन से अधिक


वेबसाइट- www.yesbank.in



FAQ


यस बैंक की स्थापना कब हुई?


यस बैंक की स्थापना वर्ष 2004 में हुई है ।



यस बैंक का संस्थापक कौन है?


यस बैंक का संस्थापक राणा कपूर और अशोक कपूर है ।



यस बैंक का पूरा नाम क्या है?


यस बैंक का पूरा नाम Youth Enterprise Scheme बैंक है, जिसका हिंदी अर्थ “युवा उद्यम योजना बैंक” है ।



यस बैंक प्राइवेट है या सरकारी बैंक?


यस बैंक एक निजी क्षेत्र का बैंक है ।



यस बैंक किस प्रकार का बैंक है?


यस बैंक एक प्रकार का कमर्शियल बैंक है ।



यस बैंक किस देश का बैंक है?


यस बैंक स्वदेशी भारतीय बैंक है ।



यस बैंक का मुख्यालय कहाँ है?


यस बैंक का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है ।



भारत में यस बैंक की कितनी शाखाएं हैं?


भारत में यस बैंक की 1100 से अधिक शाखाएं है ।



यस बैंक की कुल कितनी एटीएम है?


यस बैंक की लगभग 1200 से अधिक एटीएम है ।



यस बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या है?


यस बैंक कस्टमर केयर नंबर 18001200 है ।



ये भी जानिए:-


सेंट्रल बैंक की जानकारी

बंधन बैंक की जानकारी

बड़ौदा बैंक की जानकारी

केनरा बैंक की जानकारी

ग्रामीण बैंक की जानकारी

यूनियन बैंक की जानकारी

इंडसइंड बैंक की जानकारी

एक्सिस बैंक की जानकारी

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post