केनरा बैंक की जानकारी Canara Bank Ki Jankari

केनरा बैंक की जानकारी Canara Bank Ki Jankari हिंदी में प्राप्त करने आये हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आ चुके है । जी हाँ, आपने केनरा बैंक के बारे में जरूर सुना होगा या केनरा बैंक की शाखाएं देखी होगी । यदि आप प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या केनरा बैंक से किसी भी प्रकार का लाभ लेने की सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है । क्योंकि इस आर्टिकल हम विस्तारपूर्वक केनरा बैंक की पूरी जानकारी हिंदी में बताने की कोशिश करूंगा । यदि आपको केनरा बैंक की पूरी जानकारी चाहिए तो पूरी आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ।



केनरा बैंक की जानकारी Canara Bank Ki Jankari
केनरा बैंक की जानकारी Canara Bank Ki Jankari




केनरा बैंक की जानकारी Canara Bank Ki Jankari In Hindi


केनरा बैंक भारत का सरकारी क्षेत्र का प्रमुख और पुराना कमर्शियल बैंक है । इस बैंक की स्थापना एक महान दूरदर्शी और परोपकारी व्यक्ति श्री अम्मेम्बल सुब्बा राव पई द्वारा 01 जुलाई 1906 में किया गया था । केनरा बैंक की शुरुआत निजी बैंक के रूप में हुआ था, परंतु 19 जुलाई 1969 में इसका राष्ट्रीयकरण करने के उपरांत भारत सरकार ने अपने नियंत्रण में ले लिया । जिसके बाद केनरा बैंक लोगो को बेहतरीन बैंकिंग सेवाएं देकर देश का प्रसिद्ध और सार्वजनिक क्षेत्र का प्रमुख बैंक बन चुका है । कोई भी व्यक्ति केनरा बैंक में खाता खुलवाकर तमाम प्रकार के बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकता है । केनरा बैंक अपने ग्राहकों को कई प्रकार के खाता खोलने की सुविधा, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, लोन, बीमा, मोबाइल बैंकिंग, नेटबैकिंग आदि बैंकिंग सेवाएँ देने का कार्य करता है ।



केनरा बैंक डिटेल्स इन हिंदी Canara Bank Details In Hindi



प्रकार - सार्वजनिक कमर्शियल बैंक


स्थापना - 01 जुलाई 1906


संस्थापक - श्री अम्मेम्बल सुब्बा राव पई


राष्ट्रीयकरण - 19 जुलाई 1969


मुख्यालय - बेंगलुरू, भारत


शाखाएं - 9877 से अधिक


एटीएम - 13124 से अधिक


संपत्ति - 13.81 लाख करोड़ से अधिक


वेबसाइट - https://canarabank.com/



FAQ


केनरा बैंक की स्थापना कब हुई?


केनरा बैंक की स्थापना 01 जुलाई 1906 में हुई थी ।



केनरा बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?


केनरा बैंक का राष्ट्रीयकरण 19 जुलाई 1969 में हुआ ।



केनरा बैंक का पुराना नाम क्या है?


केनरा बैंक का पुराना नाम केनरा हिंदू परमानेंट फंड लिमिटेड था, जिसे वर्ष 1910 में केनरा बैंक लिमिटेड और 1969 में केनरा बैंक कर दिया गया ।



केनरा बैंक किस प्रकार का बैंक है?


केनरा बैंक भारतीय कमर्शियल बैंक है । 



क्या केनरा बैंक सरकारी है?


जी हाँ, केनरा बैंक सरकारी क्षेत्र का प्रमुख बैंक है ।



केनरा बैंक का मुख्यालय कहां है?


केनरा बैंक का मुख्यालय बेंगलुरू, भारत में स्थित है ।



केनरा बैंक का मालिक कौन है?


केनरा बैंक का मालिक भारत सरकार के वित्त मंत्रालय है ।



केनरा बैंक कितने देशों में है?


केनरा बैंक की शाखाए भारत के अलावा लंदन, हांगकांग, मास्को, शंघाई, दोहा और दुबई जैसे देशों में है ।



केनरा बैंक में किस बैंक का विलय हुआ?


केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक का विलय हुआ है ।



केनरा बैंक कितना पर्सेंट ब्याज देती है?


केनरा बैंक बचत खाताधारको को 2.90% से लेकर 3.55% तक सालाना ब्याज देती है ।



केनरा बैंक में खाता खुलवाने के लिए क्या क्या चाहिए?


केनरा बैंक में खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी और पासपोर्ट साइज रंगीन फ़ोटो चाहिए ।



केनरा बैंक में खाता कैसे खोलें?


ज़रूरी दस्तावेजों के साथ केनरा बैंक के नज़दीकी शाखा में आवेदन करना होगा या ऑनलाईन वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं ।



ये भी जानिए:-


एयू बैंक की जानकारी

फिनो बैंक की जानकारी

सेंट्रल बैंक की जानकारी

बंधन बैंक की जानकारी

ग्रामीण बैंक की जानकारी

यूनियन बैंक की जानकारी

इंडसइंड बैंक की जानकारी

एक्सिस बैंक की जानकारी

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post