यूनियन बैंक की जानकारी Union Bank Ki Jankari

यूनियन बैंक की जानकारी Union Bank Ki Jankari प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं । जी हाँ, यूनियन बैंक की बात किया जाए तो यह बैंक आज-कल काफ़ी ज़्यादा लोकप्रिय बैंक बन चुकी है । क्योंकि वर्तमान समय में यूनियन बैंक द्वारा ग्राहको को बेहतरीन बैंकिंग सेवाए प्रदान किया जा रहा है । आपने यूनियन बैंक के बारे में जरूर सुना होगा या इस बैंक की शाखाएं ज़रूर देखी होगी । यदि आप यूनियन बैंक में खाता खुलवाने की सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है । इस आर्टिकल में यूनियन बैंक के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में बताया गया है ।



यूनियन बैंक की जानकारी Union Bank Ki Jankari
यूनियन बैंक की जानकारी Union Bank Ki Jankari




यूनियन बैंक की जानकारी Union Bank Ki Jankari In Hindi


यूनियन बैंक भारत का सरकारी क्षेत्र का एक प्रमुख बैंक है, जिसकी स्थापना 01 नंबर 1919 में हुई है । इस बैंक का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है और इसकी शाखाएं देश के सभी शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है । यूनियन बैंक अपने ग्राहकों को बचत खाता, चालू खाता, फिक्स्ड डिपॉजिट खाता खोलने की सुविधा देता है । इसके लिए खाताधारकों को जमा धन पर ब्याज, डेबिट कार्ड, चेकबुक, मोबाइल बैंकिंग, नेटबैकिंग सेवाओ के अलावे क्रेडिट कार्ड, लोन एवं अन्य प्रकार के बैंकिंग सेवाएं देने का कार्य भी करता है ।



यूनियन बैंक डिटेल्स इन हिंदी Union Bank Details In Hindi


टाईप - सार्वजनिक


बैंक के प्रकार - कमर्शियल


व्यवसाय - बैंकिंग सेवाएं


संस्थापक - सेठ सीताराम पोद्दार


स्थापना - 01 नवंबर 1919


हेडक्वार्टर - मुंबई, महाराष्ट्र


शाखाएं - 8500 से अधिक


एटीएम - 10,000 से अधिक


ग्राहक - 120 मिलियन से अधिक


संपत्ति - ₹1,288,357.10 करोड़ से अधिक


वेबसाइट - https://www.unionbankofindia.co.in/



FAQ


यूनियन बैंक सरकारी है या नहीं


जी हाँ, यूनियन बैंक एक सरकारी बैंक है ।



यूनियन बैंक का पूरा नाम क्या है?


यूनियन बैंक का पूरा नाम यूनियन बैंक ऑफ इंडिया है ।



यूनियन बैंक अच्छा है या बुरा?


यूनियन बैंक सरकारी क्षेत्र का अच्छा बैंक है ।



यूनियन बैंक की स्थापना कब हुई?


यूनियन बैंक की स्थापना 01 नवंबर 1919 में हुई है ।



यूनियन बैंक कितना पुराना है?


यूनियन बैंक 100 साल से अधिक पुराना बैंक है ।



यूनियन बैंक में कितने ग्राहक हैं?


यूनियन बैंक में 120 मिलियन से अधिक ग्राहक है ।



यूनियन बैंक कहां पर है?


यूनियन बैंक की शाखाएं भारत के सभी शहरो के अलावे ग्रामीण क्षेत्र में है ।



यूनियन बैंक में खाता खोलने के लिए क्या क्या प्रूफ चाहिए?


यूनियन बैंक में खाता खोलने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और बिजली बिल चाहिए ।



यूनियन बैंक में बचत खाता खोलने के लिए कितना पैसा चाहिए?


यूनियन बैंक में खाता खोलने के लिए 100 रूपए से लेकर 1000 रूपए चाहिए, इसके अलावे शुन्य रूपए में भी खाता खोला जा सकता है।



यूनियन बैंक में खाता कितने दिन में खुलता है?


यूनियन बैंक में खाता के लिए आवेदन करने के उपरांत 1 से 5 दिनों में खुल जाता है ।



यूनियन बैंक सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज देता है?


यूनियन बैंक सेविंग अकाउंट में 2.75% से लेकर 4% तक ब्याज देता है ।



यूनियन बैंक का ऐप क्या है?


यूनियन बैंक का ऐप Union NXT है ।



यूनियन बैंक का नंबर क्या है?


यूनियन बैंक का नंबर 1800222244 है ।



ये भी जानिए:-


एयू बैंक की जानकारी

फिनो बैंक की जानकारी

बंधन बैंक की जानकारी

इंडसइंड बैंक की जानकारी

एक्सिस बैंक की जानकारी

फेडरल बैंक किस देश का है

उत्कर्ष फाइनेंस बैंक क्या है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post