बंधन बैंक की जानकारी Bandhan Bank Ki Jankari Hindi में जानने आये हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं । दोस्तों बंधन बैंक वर्तमान समय में भारत का काफ़ी लोकप्रिय बैंक बन चुकी है । क्योंकि बंधन बैंक द्वारा ग्राहको को बचत खाता, चालू खाता, सावधि खाता, आवर्ती खाता खोलने की सुविधा के अलावा डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, व्यक्तिगत ऋण, गृह ऋण, बीमा से लेकर म्यूचुअल फंड आदि जैसे तमाम प्रकार के बैंकिंग सेवाए प्रदान कर रहा है । यदि आप बंधन बैंक के बारे में जानकारी प्राप्त करने आये हैं तो पूरी लेख को अंत तक जरूर पढ़े । इस लेख में बंधन बैंक के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है ।
बंधन बैंक की जानकारी Bandhan Bank Ki Jankari Hindi |
बंधन बैंक की जानकारी Bandhan Bank Details In Hindi
प्रकार - जनता
उद्योग - वित्तीय सेवाए
स्थापना - 23 अगस्त 2015
संस्थापक - चंद्रशेखर घोष
मुख्यालय - कोलकाता, पश्चिम बंगाल
शाखाए - 1,500 से अधिक
कर्मचारी - 74,000 से अधिक
संपत्ति - 1.56 लाख करोड़ से अधिक
वेबसाइट - www.bandhanbank.com
उत्पाद - बैंकिंग, बीमा, निवेश प्रबंधन, बंधक ऋण, म्यूचुअल फंड
बंधन बैंक का इतिहास Bandhan Bank History In Hindi
बंधन की स्थापना माइक्रो फाइनेंस कंपनी के तौर पर 2001 में चंद्रशेखर घोष ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया था । जबकि साल 2014 में देश के सर्वोच्च बैंक आरबीआई से बैंकिंग लाइसेंस मिलने के बाद 23 अगस्त 2015 को तत्कालीन वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा इस बैंक का उद्घाटन किया गया था । और अभी यह बैंक देश के प्रतिष्ठित बैंकों में शामिल हो चुका है ।
FAQ
बंधन बैंक क्या सरकारी बैंक है?
नहीं, बंधन बैंक एक प्राइवेट लिमिटेड बैंक है ।
बंधन बैंक किस प्रकार का बैंक है?
बंधन बैंक एक कमर्शियल बैंक है ।
बंधन बैंक क्या काम करता है?
बंधन बैंक बैंकिंग, बीमा, निवेश प्रबंधन, बंधक ऋण, म्यूचुअल फंड आदी जैसे सेवाए देने का काम करता है ।
बंधन बैंक में कौन-कौन से खाता खोल सकते हैं?
बंधन बैंक में बचत खाता, चालू खाता, सावधि खाता, आवर्ती खाता खोल सकते हैं ।
बंधन बैंक को लाइसेंस कब मिला?
आरबीआई द्वारा बंधन बैंक को 2014 में लाईसेंस मिला।
बंधन बैंक के संस्थापक कौन है?
बंधन बैंक के संस्थापक चंद्रशेखर घोष है ।
बंधन बैंक की शुरुआत कब हुई?
बंधन बैंक की शुरुआत 2001 में हुई है ।
बंधन बैंक की स्थापना कब हुई?
बंधन बैंक की स्थापना 23 अगस्त 2015 में हुई है ।
बंधन बैंक का मुख्यालय कहां है?
बंधन बैंक का मुख्यालय कोलकाता, पश्चिम बंगाल में है ।
भारत में बंधन बैंक की कितनी शाखाएं हैं?
बंधन बैंक की लगभग 1,500 से अधिक शाखाएं है ।
बंधन बैंक में कितने कर्मचारी काम करते हैं?
बंधन बैंक में लगभग 74,000 से अधिक कर्मचारी काम करते है ।
क्या बंधन बैंक भरोसेमंद है?
जी हाँ, बंधन बैंक एक भरोसेमंद बैंक है, क्योंकि यह आरबीआई के दिशा-निर्देश पर कार्य करता है ।
बंधन बैंक में खाता कैसे खोलें?
ज़रूरी दस्तावेजों के साथ बंधन बैंक के नज़दीकी शाखा में आवेदन करने पर खाता खुल जाता है ।
बंधन बैंक होम लोन देती है क्या?
जी हाँ, बंधन बैंक अपने ग्राहकों को होम लोन देती है ।
बंधन बैंक आधार कार्ड पर कितना लोन देता है?
बंधन बैंक आधार कार्ड पर न्यूनतम 50000 रूपए तक लोन देता है ।
बंधन बैंक में न्यूनतम लोन राशि कितनी है?
बंधन बैंक में न्यूनतम लोन राशि 50000 रूपए है ।
बंधन बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
बंधन बैंक का केयर नंबर 18002588181 है ।
ये भी जानिए:-
Post a Comment