पंजाब नेशनल बैंक की जानकारी Punjab National Bank Ki Jankari

पंजाब नेशनल बैंक की जानकारी Punjab National Bank Ki Jankari हिंदी में जानने के लिए आये हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आ चुके हैं । जी हाँ, पंजाब नेशनल बैंक की बात किया जाए तो वर्तमान समय में इसकी शाखाएं देश के सभी शहरो के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में देखने को मिल जाती है । आज-कल अधिकांश लोग पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलवाना पसंद कर रहे हैं, क्योंकि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा बेहतरीन बैंकिंग सेवाएं प्रदान किया जा रहा है । यदि आप पंजाब नेशनल बैंक के बारे में जानकारी हिंदी में प्राप्त करना चाह रहे हैं तो पूरी लेख अंत तक जरूर पढ़ें ।



पंजाब नेशनल बैंक की जानकारी Punjab National Bank Ki Jankari
पंजाब नेशनल बैंक की जानकारी Punjab National Bank Ki Jankari



 

पंजाब नेशनल बैंक की जानकारी Punjab National Bank Ki Jankari


पंजाब नेशनल बैंक भारत का सार्वजनिक क्षेत्र का प्रमुख और पुराना बैंक है, जिसकी स्थापना दयाल सिंह मजीठिया द्वारा 19 मई 1894 में पाकिस्तान के अनारकली बाज़ार लाहौर में किया गया था । जबकी बंटवारा के बाद यह बैंक अपना कारोबार समेट भारत आ गया । पंजाब नेशनल बैंक का वर्तमान मुख्यालय नई दिल्ली है और इसकी शाखाएं देश के सभी शहरो के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित है । पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों को कई प्रकार के खाता खोलने की सुविधा के साथ-साथ डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, लोन, बीमा, मोबाइल बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग एवं तमाम प्रकार के बैंकिंग सेवाएं देने के कार्य करता है ।



पंजाब नेशनल बैंक का इतिहास Punjab National Bank Ka Itihas


पंजाब नेशनल बैंक अविभाजित भारत के लाहौर में स्थापित पहला ऐसा भारतीय बैंक है, जिसे पूर्णत: भारतीय पूँजी से प्रारम्भ किया गया था । पंजाब नेशनल बैंक की शुरुआत निजी बैंक के रूप में हुआ था, जबकि इसका राष्ट्रीयकरण 19 जुलाई, 1969 में भारत सरकार द्वारा किया गया । पंजाब नेशनल बैंक अपनी बेहतरीन बैंकिंग सेवाओं के बदौलत भारतीय लोगो का पसंदीदा बैंक बन चुकी है । तथा अपना विस्तार बहुत तेजी से बढ़ा रहा है । 



पंजाब नेशनल बैंक डिटेल्स इन हिंदी Punjab National Bank Details In Hindi


प्रकार - सार्वजनिक कमर्शियल बैंक


स्थापना - 19 मई 1894


संस्थापक - दयाल सिंह मजीठिया


हेडक्वार्टर - नई दिल्ली, भारत


शाखाएं - 12390 से अधिक


एटीएम - 13,219 से अधिक


ग्राहक - 180 मिलियन से अधिक


संपत्ति- 14.94 लाख करोड़ से अधिक


वेबसाइट - https://www.pnbindia.in/



FAQ


पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना कब हुई?


पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना 19 मई 1894 में पाकिस्तान के लाहौर में हुई थी ।



पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना किसने की


पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना दयाल सिंह मजीठिया ने की थी ।



पंजाब नेशनल बैंक किस प्रकार का बैंक है?


पंजाब नेशनल बैंक भारतीय कमर्शियल बैंक है ।



पंजाब नेशनल बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है?


पंजाब नेशनल बैंक का मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में स्थित है ।



पंजाब नेशनल बैंक में कौन सा बैंक मर्ज हुआ है?


पंजाब नेशनल बैंक में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का मर्ज हुआ है ।



भारत में पंजाब नेशनल बैंक की कितनी शाखाएं हैं?


भारत में पंजाब नेशनल बैंक की लगभग 12390 से अधिक शाखाएं है ।



पंजाब नेशनल बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या है?


पंजाब नेशनल बैंक कस्टमर केयर नंबर 18001032222 है ।



ये भी जानिए:-


एयू बैंक की जानकारी

फिनो बैंक की जानकारी

सेंट्रल बैंक की जानकारी

बंधन बैंक की जानकारी

ग्रामीण बैंक की जानकारी

यूनियन बैंक की जानकारी

इंडसइंड बैंक की जानकारी

एक्सिस बैंक की जानकारी

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post