सेंट्रल बैंक की जानकारी Central Bank Ki Jankari

सेंट्रल बैंक की जानकारी Central Bank Ki Jankari प्राप्त करना चाह रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आ चुके हैं । जी हाँ, वर्तमान समय में सेंट्रल बैंक काफ़ी ज़्यादा मशहूर बैंक बन गई है । क्योंकि सेंट्रल बैंक द्वारा ग्राहको को बेहतरीन बैंकिंग सेवाए दी जा रही है । आपने भी सेंट्रल बैंक के बारे में जरूर सुना होगा या इसकी शाखाएं देखी होगी । यदि आप सेंट्रल बैंक के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में जानने आये हैं तो पूरी लेख अवश्य पढ़े । इस लेख में सेंट्रल बैंक की पूरी जानकारी Central Bank Ki Puri Jankari हिंदी में दी गई है । 



सेंट्रल बैंक की जानकारी Central Bank Ki Jankari
सेंट्रल बैंक की जानकारी Central Bank Ki Jankari




सेंट्रल बैंक की जानकारी Central Bank Ki Jankari


सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भारत का सरकारी क्षेत्र का प्रमुख कमर्शियल बैंक है, जिसकी स्थापना एक पारसी बैंकर सर सोराबजी पोचखानवाला द्वारा 21 दिसंबर 1911 में की गयी थी । सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को पहला स्वदेशी कमर्शियल बैंक होने का गौरव प्राप्त है, क्योंकि स्थापना के समय पूर्ण स्वामित्व और प्रबंधन भारतीयों के हाथ में था । जबकि स्वतंत्रा प्राप्ति के बाद 19 जुलाई 1969 में भारत सरकार द्वारा इसका राष्ट्रीयकरण किया गया । और तब से लेकर अब तक यह बैंक भारत सरकार के नियंत्रण में कार्य कर रहा है तथा लोगों को कई प्रकार के खाता खोलने की सुविधा के अलावा चेकबुक, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, लोन, मोबाइल बैंकिंग, नेटबैकिंग आदी बैंकिंग सेवाएँ प्रदान कर रहा है । यानि कोई भी भारतीय नागरिक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में खाता खुलवाकर तमाम प्रकार के बैंकिंग सेवाओ का लाभ ले सकता है ।



सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की पूरी जानकारी Central Bank Of India Details In Hindi


प्रकार - सार्वजनिक क्षेत्र का कमर्शियल बैंक


उद्योग - बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाएँ


स्थापना - 21 दिसंबर 1911


संस्थापक - सोराबजी पोचखानवाला


मुख्यालय - मुंबई, भारत


शाखाएं - 4500 से अधिक


संपत्ति - 4.07 लाख करोड़ से अधिक


वेबसाइट - www.centralbankofindia.co.in




FAQ 


सेंट्रल बैंक प्राइवेट है या गवर्नमेंट?


सेंट्रल बैंक एक गवर्नमेंट बैंक है ।



सेंट्रल बैंक का पूरा नाम क्या है?


सेंट्रल बैंक का पुरा नाम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया है ।



भारत में सेंट्रल बैंक की स्थापना कब हुई?


भारत में सेंट्रल बैंक की स्थापना 21 दिसंबर 1911 में हुई।



सेंट्रल बैंक किस प्रकार का बैंक है?


सेंट्रल बैंक एक प्रकार का कमर्शियल बैंक है ।



सेंट्रल बैंक कैसे काम करता है?


सेंट्रल बैंक अपने ग्राहकों को तमाम प्रकार के बैंकिंग सेवाएं देने के कार्य करता है ।



सेंट्रल बैंक कितने पर्सेंट ब्याज देता है?


सेंट्रल बैंक अपने बचत खाताधारक को 2.90 से लेकर 2.75 फीसदी सालाना देता है ।



सेंट्रल बैंक में खाता कितने रुपए में खुलता है?


सेंट्रल बैंक में 50 रुपये की प्रारंभिक जमा राशि के साथ एक खाता खोला जा सकता है । 



सेंट्रल बैंक में खाता खुलवाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं?


सेंट्रल बैंक में खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजली बिल आदी डॉक्यूमेंट लगते हैं ।



सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मोबाइल नंबर


सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मोबाइल नंबर 1800221911 है ।



ये भी जानिए:-


एयू बैंक की जानकारी

फिनो बैंक की जानकारी

बंधन बैंक की जानकारी

ग्रामीण बैंक की जानकारी

यूनियन बैंक की जानकारी

इंडसइंड बैंक की जानकारी

एक्सिस बैंक की जानकारी

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post