RBL बैंक की पूरी जानकारी RBL Bank Ki Puri Jankari

RBL बैंक की पूरी जानकारी RBL Bank Ki Puri Jankari हिंदी में जानने आये हैं तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है । जी हाँ, आरबीएल बैंक की बात किया जाए तो वर्तमान समय में इस बैंक के द्वारा बेहतरीन बैंकिंग सेवाएँ प्रदान किया जा रहा है । आपने भी आरबीएल बैंक के बारे में जरूर सुना होगा या इसकी शाखाएं देखी होगी । यदि आपको आरबीएल बैंक के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है । इस आर्टिकल में आरबीएल बैंक की पूरी जानकारी RBL Bank Ki Puri Jankari विस्तारपूर्वक दी गई है ।



RBL बैंक की पूरी जानकारी RBL Bank Ki Puri Jankari
RBL बैंक की पूरी जानकारी RBL Bank Ki Puri Jankari




RBL बैंक की पूरी जानकारी RBL Bank Ki Puri Jankari


RBL बैंक भारत में कार्यरत प्राइवेट क्षेत्र का प्रमुख बैंक है, इसकी स्थापना 14 जून 1943 में हुआ है । आरबीएल बैंक का पुरा नाम रत्नाकर बैंक लिमिटेड । वर्तमान समय में आरबीएल बैंक की शाखाएं देश के सभी शहरों में स्थित है और इस बैंक के द्वारा उपभोक्ता बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, वित्त और बीमा, क्रेडिट कार्ड आदी सेवाएँ दी जा रही है । कोई भी भारतीय व्यक्ति आरबीएल बैंक में खाता खुलवाकर चेकबुक, डेबिट कार्ड, नेटबैकिंग तमाम प्रकार के बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकता है ।



आरबीएल बैंक का इतिहास RBL Bank Ka Itihas


आरबीएल बैंक की स्थापना एक क्षेत्रीय बैंक के रूप में महाराष्ट्र के कोल्हापुर और सांगली में दो शाखाओं के साथ की गई थी । आरबीएल बैंक की स्थापना रत्नाकर बैंक के नाम से सांगली के बबगोंडा भुजगोंडा पाटिल और कोल्हापुर के गंगप्पा सिद्दप्पा चौगुले द्वारा किया गया था । रत्नाकर बैंक को भारतीय रिज़र्व बैंक से 1970 में बैंकिंग का लाइसेंस मिला था । जबकी अगस्त 2014 में इस बैंक का नाम बदलकर आरबीएल बैंक लिमिटेड किया गया है । और अभी वर्तमान भारत में इसकी शाखाएं पूरे देश में है ।



आरबीएल बैंक डिटेल्स इन हिंदी RBL Bank Details In Hindi


प्रकार - सार्वजनिक प्राइवेट बैंक


उद्योग - बैंकिंग, वित्तीय सेवाएँ


स्थापना - 14 जून 1943


संस्थापक - भुजगोंडा पाटिल, गंगप्पा सिद्दप्पा चौगुले


मुख्यालय - मुंबई, महाराष्ट्र


शाखाएं - 528 से अधिक


एटीएम - 408 से अधिक


ग्राहक - 14.31 मिलियन से अधिक


संपत्ति - 10,065.1 करोड़ से अधिक


वेबसाइट - https://www.rblbank.com/




FAQ


आरबीएल का का फुल फॉर्म क्या है?


आरबीएल बैंक का फुल फ़ॉर्म “रत्नाकर बैंक लिमिटेड” है ।



क्या आरबीएल एक सरकारी बैंक है?


नहीं, आरबीएल बैंक एक प्राइवेट लिमिटेड बैंक है ।



आरबीएल बैंक की स्थापना कब हुई थी?


आरबीएल बैंक की स्थापना 14 जून 1943 में हुई थी ।



आरबीएल बैंक की स्थापना किसने की?


आरबीएल बैंक की स्थापना बबगोंडा भुजगोंडा पाटिल और गंगप्पा सिद्दप्पा चौगुले ने की थी ।



आरबीएल बैंक का पूरा नाम क्या है?


आरबीएल बैंक का पूरा नाम रत्नाकर बैंक लिमिटेड है ।



क्या आरबीएल एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है?


जी हां, आरबीएल बैंक एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है ।



ये भी जानिए:-


यस बैंक की जानकारी

सेंट्रल बैंक की जानकारी

बंधन बैंक की जानकारी

बड़ौदा बैंक की जानकारी

केनरा बैंक की जानकारी

ग्रामीण बैंक की जानकारी

यूनियन बैंक की जानकारी

इंडसइंड बैंक की जानकारी

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post