यूको बैंक का विलय किस बैंक में हुआ है (Uco Bank Ka Vilay Kis Bank Mein Hua Hai) जानने आये हैं तो सबसे पहले बताना चाहूँगा, यूको बैंक हमारे देश भारत का एक सरकारी क्षेत्र का प्रसिद्ध कमर्शियल बैंक है । जिसकी स्थापना 06 जनवरी 1943 को कोलकाता से की गई थी । और अभी वर्तमान समय में इसकी शाखाए देश के प्रत्येक राज्य में देखने को मिल जाएगी । यूको बैंक का पुरा नाम यूनाइटेड कमर्शियल बैंक है, जिसकी शुरुआत प्राइवेट बैंक के रूप में हुआ था, परंतु 1969 में इसका नियंत्रण भारतीय सरकार ने अपने हाथों ले लिया, और आज तक यह बैंक सरकार के नियंत्रण में ही लोगों को बैंकिंग सेवाए प्रदान कर रही है । भारत सरकार कुछ वर्ष पहले कुछ बैंकों को एक दूसरे में विलय किया था, परंतु यूको बैंक उनमें शामिल नही है, यानी यूको बैंक का विलय किसी बैंक के साथ नही किया गया है ।
यूको बैंक का विलय किस बैंक में हुआ है? |
FAQ
1. यूको बैंक की स्थापना कब हुआ था?
यूको बैंक की स्थापना 06 जनवरी 1943 में हुआ था ।
2. यूको बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ है?
यूको बैंक का राष्ट्रीयकरण 19 जुलाई 1969 में हुआ है ।
3. यूको बैंक का फुलफॉर्म क्या है?
यूको बैंक का फुलफॉर्म यूनाइटेड कमर्शियल बैंक है ।
4. यूको बैंक का किस बैंक में मर्ज हुआ है?
यूको बैंक का किसी भी बैंक में मर्ज नही हुआ है ।
5. यूको बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है
यूको बैंक का मुख्यालय कोलकाता में स्थित है ।
6. यूको बैंक अकाउंट बैलेंस चेक नंबर क्या है?
यूको बैंक अकाउंट बैलेंस चेक नंबर 9278792787 है ।
7. यूको बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
यूको बैंक का कस्टमर केयर नंबर 1800-103-0123 है ।
ये भी जानिए:-
बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं?
चेक कितने दिन में क्लियर होता है?
बैंक चेक की वैधता कितनी होती है?
चेक से कितना पैसा निकाल सकते है?
Post a Comment