विश्व बैंक के वर्तमान अध्यक्ष कौन है (Vishwa Bank Ke Vartman Adhyaksh Kaun Hai) जानने आये हैं तो आपको निश्चित पता होगा, विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष ही विश्व बैंक समूह का प्रमुख होता है । अध्यक्ष निदेशक मंडल की बैठकों की अध्यक्षता करने और विश्व बैंक समूह के संपूर्ण प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होता है । विश्व बैंक के स्थापना से लेकर अभी तक अध्यक्ष पद का कार्यभार केवल अमेरिकी नागरिक को मिलता आया है । सर्वप्रथम विश्व बैंक के अध्यक्ष पद का कार्यभार यूजीन मेयर को 1946 में दिया गया था । इनके बाद कई और लोग इस पद पर रहे, लेकिन अभी वर्तमान में विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास है, जिनको 2019 में कमान दिया गया था । परंतु कुछ ही समय के बाद फिर से नये अध्यक्ष का चुनाव होने वाला है, जिसके लिए अजय बंगा का नाम सामने निकल कर आ रही है ।
विश्व बैंक के वर्तमान अध्यक्ष कौन है? |
विश्व बैंक अध्यक्षों के नाम लिस्ट (1946 से 2023 तक)
1. यूजीन मेयर (1946 से 1946 तक)
2. जौन जे. मैक्लाय (1947 से 1949 तक)
3. यूजीन आर. ब्लैक (1949 से 1963 तक)
4. जॉर्ज वुड्स (1963 से 1968 तक)
5. रॉबर्ट मैक्नामारा (1968 से 1981 तक)
6. एल्डन डब्ल्यू क्लाउसेन (1981 से 1986 तक)
7. बार्बर कॉनेबल (1986 से 1991 तक)
8. लेविस टी. प्रेस्टन (1991 से 1995 तक)
9. सर जेम्स वोल्फेंसन (1995 से 2005 तक)
10. पॉल वोल्फोविट्ज (2005 से 2007 तक)
11. रॉबर्ट जोएलिक (2007 से 2012 तक)
12. जिम योंग किम (2012 से 2019 तक)
13. डेविड मालपास (2019 से अबतक)
ये भी जानिए:-
विश्व बैंक का पुरा नाम क्या है?
विश्व बैंक की स्थापना कब हुई थी?
विश्व बैंक के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
विश्व बैंक के कार्य और उद्देश्य क्या है?
विश्व बैंक समूह के अध्यक्षों की सूची
विश्व का सबसे पहला बैंक कौन सा है?
विश्व का सबसे अमीर बैंक कौन सा है?
Post a Comment