विश्व बैंक में कितने सदस्य हैं?

विश्व बैंक में कितने सदस्य हैं Vishwa Bank Me Kitne Sadasya Hai इसका संपष्ट उत्तर है- वर्तमान समय में विश्व बैंक में 189 सदस्य देश है, और तुवाल, दक्षिण सुदान और नौरू इसके नवीनतम सदस्य हैं । तथा विश्व बैंक पाँच अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों का एक ऐसा समूह है जिसके द्वारा सदस्य देशों को आर्थिक-वित्तीय सहायता और वित्तीय सलाह दिया जाता है । विश्व बैंक का मुख्यालय वाशिंगटन डी.सी. में स्थित है और इसकी शुरुआत 1944 में संयुक्त राष्ट्र के मौद्रिक और वित्तीय सम्मेलन बैठक के दौरान हुई थी, जिसे आमतौर पर ब्रेटन वुड्स सम्मेलन के रूप में जाना जाता रहा है । 




विश्व बैंक में कितने सदस्य हैं?
विश्व बैंक में कितने सदस्य हैं?





1. विश्व बैंक के संस्थापक कौन थे?


विश्व बैंक के संस्थापक जॉन मेनार्ड कीन्स और हैरी डेक्सटर व्हाइट थे ।



2. विश्व बैंक समूह में कितने संगठन है?


विश्व बैंक समूह में पाँच अंतर्राष्ट्रीय संगठन शामिल है, जिसका नाम अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण विकास बैंक, अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ, अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम, बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी है ।



3. विश्व बैंक में कितने सदस्य देश शामिल है?


विश्व बैंक में 189 सदस्य देश शामिल है, और तुवाल, दक्षिण सुदान और नौरू इसके नवीनतम सदस्य हैं ।



4. विश्व बैंक के नये अध्यक्ष कौन है?


अभी वर्तमान में विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मलपास है, लेकिन हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन ने मास्टर कार्ड के पूर्व सीईओ अजय बंगा को विश्व बैंक के नए अध्यक्ष के रूप में नामित किया ।




ये भी जानिए:-


विश्व बैंक का पुरा नाम क्या है?

विश्व बैंक की स्थापना कब हुई थी?

विश्व बैंक के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

विश्व बैंक के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

विश्व बैंक के कार्य और उद्देश्य क्या है?

विश्व बैंक समूह के अध्यक्षों की सूची

विश्व का सबसे पहला बैंक कौन सा है?

विश्व का सबसे अमीर बैंक कौन सा है?

विश्व का सबसे पुराना बैंक कौन सा है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post