विश्व बैंक का पूरा नाम क्या है (Vishwa Bank Ka Pura Naam Kya Hai)

विश्व बैंक का पूरा नाम क्या है (Vishwa Bank Ka Pura Naam Kya Hai) इसका संपष्ट उत्तर है- विश्व बैंक का पूरा नाम अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक है, जो की आईबीआरडी नाम से भी जाना जाता है । विश्व बैंक यानि अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (आईबीआरडी) की स्थापना जुलाई 1944 में हुआ है, और अभी इसके हेडक्वार्टर वाशिंग्टन डी.सी यूनाइटेड स्टेट में स्थित है । विश्व बैंक का मुख्य उद्देश्य सदस्य देशों को पुननिर्माण और विकास के कार्यों में आर्थिक सहायता करना है । वर्तमान समय में अधिकांश देश विश्व बैंक के सदस्य है, जिसमें भारत भी शामिल है ।




विश्व बैंक का पूरा नाम क्या है?
विश्व बैंक का पूरा नाम क्या है?





1. विश्व बैंक क्या है?


विश्व बैंक पाँच अन्तरराष्ट्रीय संगठनों का एक ऐसा समूह है, जो सदस्य देशों को वित्त प्रदान के साथ-साथ वित्तीय सलाह देता है ।



2. विश्व बैंक की स्थापना कब और कहाँ हुई थी?


विश्व बैंक की स्थापना 1944 को ब्रेटन वुड्स सम्मेलन के दौरान ब्रेटन वुड्स, न्यू हैम्पशायर, संयुक्त राज्य में हुई थी ।



3. विश्व बैंक के संस्थापक कौन है?


विश्व बैंक के संस्थापक जॉन मेनार्ड कीन्स और हैरी डेक्सटर व्हाइट थे ।



4. विश्व बैंक का मुख्य उद्देश्य क्या है?


विश्व बैंक का मुख्य उद्देश्य सदस्य राष्ट्रों को पुनर्निमाण और विकास के कार्यों में आर्थिक सहायता देना है ।



5. विश्व बैंक और आईएमएफ में क्या अंतर है?


विश्व बैंक दीर्घकालिक आर्थिक विकास और गरीबी में कमी पर ध्यान केंद्रित करता है, जबकि आईएमएफ व्यापक आर्थिक और वित्तीय स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करता है ।




ये भी जानिए:-


Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post